बताया जा रहा है कि, कुचवाड़ा में पटवारी अजय और सचिव द्वारा सड़क की नाली की नपती की जा रही थी। इस दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर यहां दो पक्षों में विवाद शुरु हो गया। देखते ही देखते विवाद ने इतना गंभीर रूप धारण कर लिया कि, आरोपी राममूर्ति रघुवंशी ने सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र रघुवंशी उर्फ प्रमोद रघुवंशी और उसके भाई विवेक रघुवंशी को गोली मार दी। इस हमले में दोनों भाइयों की मौत हो गई। साथ ही, उनके परिवार के ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- गर्मी से पिघल गईं रेल की पटरियां, थोड़ी देर में आने वाली थीं ये ट्रेनें
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस खूनी संघर्ष में दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के मृतकों और घायलों को देर रात बरेली अस्पताल तो दूसरे पक्ष के घायलों को उदयपुरा अस्पताल भेजा गया। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही उदयपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।