scriptShivraj Singh chouhan angry: शिवराज सिंह चौहान के भाषण के बीच TI ने बंद कर दिया माइक, मच गया बवाल, देखें वीडियो | BJP MLA Surendra Patwa threat on shivraj singh stage hooliganism to mandideep TI see video | Patrika News
रायसेन

Shivraj Singh chouhan angry: शिवराज सिंह चौहान के भाषण के बीच TI ने बंद कर दिया माइक, मच गया बवाल, देखें वीडियो

MLA Surendra Patwa threat : हैरानी की बात ये है कि भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा थाना प्रभारी को उस समय धमका रहे हैं, जब मंच पर भाजपा के अन्य दिग्गज नेता तो मौजूद हैं ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद सभा को संबोधित कर रहे हैं।

रायसेनMay 03, 2024 / 11:23 am

Faiz

MLA Surendra Patwa threat
MLA Surendra Patwa threat : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024 ) का प्रचार प्रसार मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में चरम पर है। नेता अपना अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। चुनावी रैलियां और जनसभाएं की जा रही हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा (BJP MLA Surendra Patwa) की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो चुनावी सभा के दौरान मंडीदीप थाना प्रभारी ( Mandideep TI ) महेंद्र सिंह ठाकुर से बदतमीजी करते और धमकाते नजर आ रहे हैं।
हैरानी की बात तो ये है कि सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंच से भाजपा विधायक पुलिस जवान को उस समय धमकी दे रहे हैं, जब मंच पर भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Ex CM Shivraj Singh Chouhan) सभा को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- इस बार भाजपा और बसपा को एक साथ बड़ा झटका, 2 बार के पूर्व विधायक समेत दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस ने कसा तंज

इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा तंज भी कसा गया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बीजेपी का अहंकार देखो, चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को बदतमीज़ी करते हुए धमकाया। शिवराज जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर ? बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य।’

वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि प्रदेश की सियासी चर्चा में आया पूरा मामला href="https://www.patrika.com/vidisha-news" target="_blank" rel="noopener">विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत href="https://www.patrika.com/raisen-news" target="_blank" rel="noopener">रायसेन जिले के मंडीदीप का है। यहां गुरुवार रात को बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जिस समय शिवराज सिंह चौहान मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा मंडीदीप थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़क उठे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मंच से ही गुंडागर्दी करते हुए उन्होंने थाना प्रभारी को धमकी दे डाली। वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि ‘ऐसी जगह फेंकवाऊंगा कि वापस नहीं आएगा।’ यही नहीं, पहले शिवराज सिंह भी थाना प्रभारी पर भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने भी कहा है कि इनको हटाओ यहां से।’

आखिर क्यों हुआ इतना बवाल ?

सामने आए वायरल वीडियो नजर आ रहा है कि मंच से शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित कर रहे हैं और इसी बीच थाना प्रभारी ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए 10 बजे चुनाव प्रचार बंद करने की बात कही। बताया ये भी जा रहा है कि समय होने पर थाना प्रभारी द्वारा भाषण बंद करने का कहने के बावजूद न रुकने पर थाना प्रभारी ने मंच का माइक बंद करा दिया था। इसपर आग बबूला हुए बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी को धमकी दे डाली।

Hindi News / Raisen / Shivraj Singh chouhan angry: शिवराज सिंह चौहान के भाषण के बीच TI ने बंद कर दिया माइक, मच गया बवाल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो