scriptझोलाछाप डॉक्टर को ही दिल दे बैठी म हिला, आड़े आया पति तो इंजेक्शन देकर मार डाला, इस वीडियो से हुआ खुलासा | woman loves quack doctor, wife killed husband to give poison injection | Patrika News
रायपुर

झोलाछाप डॉक्टर को ही दिल दे बैठी म हिला, आड़े आया पति तो इंजेक्शन देकर मार डाला, इस वीडियो से हुआ खुलासा

Raigarh Murder Case : एक सप्ताह पहले युवक की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है।

रायपुरJan 21, 2024 / 03:13 pm

Kanakdurga jha

raigarh_murder.jpg
Murder In Raigarh : एक सप्ताह पहले युवक की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल महिला ने अपने प्रेमी व अन्य दो लोगों के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को धर्मजयगढ़ कॉलोनी के 33 वर्षीय युवक राजेश विश्वास का शव उसके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ।
इसकी सूचना उसके अपने परिजनों ने पुलिस को दी। मृतक के शरीर व कपड़े पर किसी प्रकार के खून व अन्य निशान नहीं थे। ऐसे में परिजन हार्ट अटैक से मौत की संभावना जता रहे थे, लेकिन पंचनामा के दौरान मृतक के सीने में 6 बारीक निशान मिले थे, जो किसी सूईनुमा वस्तु से किया जा सकता था।
यह भी पढ़ें

New Ration Card : नए राशन कार्ड में नहीं होगा मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री का नाम, लाखों लोगों को मिलेगा नया कार्ड



मामला संदिग्ध होने पर पीएम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी। पीएम में जहां-जहां निशान थे वहां के इंटरनल बॉडी पार्र्र्ट्स पर नुकसान होना दिखा विशेषकर हार्ट को चोट पहुंचने के कारण आंतरिक रक्तस्राव के कारण मृतक की मृत्यु होने की संभावना डॉक्टर्स द्वारा जताई गई। ऐसे में पुलिस ने पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में ही मृतक की पत्नी प्रिया विश्वास की भूमिका संदिग्ध लगी।
सख्ती से पूछताछ पर मृतक की पत्नी प्रिया ने हत्या करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि वह और उसका पति राजेश कई महीने पहले पति के लीवर संबंधी समस्या के चलते मोवा रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल गए थे, जहां राजेश लगभग एक माह तक रहा। प्रिया और ट्रॉमा के स्टाफ फिरीज यादव उर्फ कृष के मध्य दोस्ती हुई। फिरीज यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में स्वयं को डॉक्टर होना बताता है और एक फर्जी झोलाछाप क्लिनिक का भी लोधीपारा क्षेत्र में संचालन करता है।
यह भी पढ़ें

राम मय हुआ रायपुर… रंगोली, दीपों और फूलों से सजा शहर, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें



प्रिया के बताए अनुसार जब भी राजेश को चेकअप कराने बालाजी हॉस्पिटल जाते तो इनकी मुलाकात होती और इस तरह दोस्ती और बातचीत का सिलसिला उसके बाद से चलता रहा। वहीं प्रिया की बेस्ट फ्रेंड पड़ोस की पायल विश्वास भी फिरीज यादव से प्रिया के माध्यम से जुडऩे के बाद बातचीत करने लगी थी। प्रिया और पायल ने तय करके फिरिज से बात की और अपने एक अन्य दोस्त शेख मुईन खान निवासी धरमजयगढ़ को भी सारी बात समझाकर एनेस्थीसिया के ओवरडोज के जरिए राजेश की हत्या का प्लान बनाया।

Hindi News / Raipur / झोलाछाप डॉक्टर को ही दिल दे बैठी म हिला, आड़े आया पति तो इंजेक्शन देकर मार डाला, इस वीडियो से हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो