Road Accident : मासूम को कुचलकर भाग निकली कार… अखबार बेचकर पढ़ाई का खर्च निकालता था प्रियांशु, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर
शेरवानी और सूट के मुताबिक स्टाइल दूल्हाराजा शादी में क्या पहन रहा है उसके मुताबिक बियर्ड सेट की जाती है। इसमें रॉयल लुक, लॉन्ग बियर्ड, शॉर्ट बियर्ड, मीडियम बियर्ड या फ्रेंच कट समेत 10 तरीके से दाढ़ी को सेट कराते हैं। शेरवानी में रॉयल बियर्ड और मशरूम कट बेहतर लुक देता है जबकि सूट पर शॉर्ट बियर्ड दाढ़ी और स्ट्रेट हेयर स्टाइल का क्रेज है।
एक दौर था जब सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनियां भी सिर्फ महिलाओं पर फोकस कर ब्यूटी प्रोडक्ट लाती थीं, लेकिन जब शाहरुख खान ने गुलाब की पंखुड़ियों से भरे बाथटब में साबुन का विज्ञापन किया तब मेंस के कॉस्मेटिक आइटम की डिमांड महसूस कमी गई और मेंस फेसवाश, मेंस क्रीम, मेंस लिपिस्टिक बाजार में परोसा जाने लगा। इस तरह मेंस कॉस्टमेटिक का एक बड़ा बाजार तैयार हो गया। जो युवा सजने-संवरने को जरूरी नहीं मानते थे, वे भी पार्लरों की ओर रुख करने लगे। यहीं से बियर्ड लुक में प्रयोग शुरू होने लगे और आज 10 से 15 तरह की बियर्ड स्टाइल को युवा जानने लगे।
Foam in Kharun River : यमुना का रूप ले रही रायपुर की खारुन नदी… नालों का गंदा पानी बना रहा झाग, आस-पास फैली बिमारी
राजधानी में क्रेजी बना बियर्ड लुुक शादी में अब दूल्हे का बियर्ड लुक ट्रेंडिंग स्टाइल है। यह ट्रेंड महानगरों से चलकर छोटे शहरों से गुजरते हुए कस्बों और गांवों तक पहुंच चुका है। राजधानी रायपुर में बियर्ड लुक को लेकर यूथ क्रेजी हैं। 10 में से 9 युवा बियर्ड लुक पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। राजधानी में स्पेशल पैकेज डायमंड, क्लासिक और प्लेटिनम कैगेगरी में डिवाइड किए गए हैं।