Weather Update: रायपुर में बुधवार की रात से बादल छंटने व ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री गिरेगा। इससे ठंड बढ़ेगी। हालांकि पिछले सप्ताह न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री पर पहुंच गया था। इतना कम तापमान अभी नहीं होगा। फेंगल साइक्लोन के कारण राजधानी समेत प्रदेशभर में ठंड गायब है। बस्तर संभाग में तो कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो रही है।
राजधानी में भी रविवार को पानी गिरा। मंगलवार को रायपुर में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा है। वहीं अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री ज्यादा है। यानी दिन व रात का तापमान सामान्य से अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री व अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
Weather Update: यानी ठंड की संभावना नहीं रहेगी। पिछले 24 घंटे में कोंटा में 5, सुकमा में 2, गादीरास व छिंदगढ़ में एक-एक सेमी बारिश हुई। जगदलपुर में भी बूंदाबांदी हुई है। साइक्लोन अरब सागर में पश्चिम की ओर बढ़ गया है। इसके कारण उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में साइक्लोन का असर कम हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम में नमी रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1-2 से डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। रायपुर समेत कई जिलों में नमी की वजह से ठंड का असर कम हो गया है। रायपुर में रात का तापमान 19.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा। वहीं, दिन का पारा 27.4 डिग्री रहा जो औसत से 1.9 डिग्री कम रहा। जगदलपुर में दिन का पारा औसत से 7.8 डिग्री और दुर्ग में पारा औसत से 3.2 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया।
वेदर अपडेटकोंटा-सुकमा में बारिश
तूफान के असर से प्रदेश के कोंटा, सुकमा और छिंदगढ़ में बारिश हुई। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर रात का तापमान 2 से 8.4 डिग्री तक बढ़ गया है। 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा, उसके बाद 2 से 4 डिग्री की कमी आएगी। अगले चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक -दो स्थानों में वर्षा की संभावना है।
Chhattisgarh Earthquake: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके
छत्तीसगढ़ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेलंगाना रहा। ये झटके महाराष्ट्र तक महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके कोंटा, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर जगदलपुर सहित कई जगहों पर महसूस किए गए हैं। तेलंगाना के मुलूगु में भूकंप का केंद्र रहा है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर (Chhattisgarh Earthquake) स्केल पर 5.3 मापी गई है। भूकंप में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इस भूकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया।
Chhattisgarh Earthquake: भूकंप महसूस हो तो क्या करना चाहिए
– अगर भूकंप के झटके तेज महसूस हो रहे हैं, तो आप घर में मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथ रख लें।
– हल्के भूकंप के झटके हों तो घर की फर्श पर बैठ जाएं।
– अगर आप हाईराइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें। जब भूकंप के झटके रुक जाएं, तो बिल्डिंग के नीचे जाएं।
– जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे।
– ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है। भूलकर भी लिफ्ट ना लें। पावर कट हुआ तो आप लिफ्ट में फंस सकते हैं।
– बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाई ओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों।
– भूकंप के दौरान आप ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें। वाहन किसी खुली जगह पर खड़ी करें ताकी आपके साथ गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो।
– भूकंप बहुत तेज आने के कारण आप या आपके परिवार का कोई सदस्य मलबे के ढेर में दब गया है, तो हिले-डुलें नहीं और ना ही वहां मौजूद किसी चीज को हटाकर खुद बाहर आने की कोशिश करें।
– घर के सभी बिजली स्विच, गैस, लाइट बंद कर दें। ये हादसे की वजह बन सकते हैं।
Hindi News / Raipur / Weather Update: IMD की नई भविष्यवाणी, अगले 4 दिन तक बारिश का Alert, तो छत्तीसगढ़ के इस जिले में आया भूकंप