scriptWeather Update: अगले 48 घंटे में जमकर बरसेंगे बादल, एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, IMD का पूर्वानुमान जारी | Weather Update:heavy rain from May 6,Western Disturbance active, IMD forecast released, google exclusive | Patrika News
रायपुर

Weather Update: अगले 48 घंटे में जमकर बरसेंगे बादल, एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, IMD का पूर्वानुमान जारी

6 मई से वर्षा की गतिविधि प्रारंभ होने से बारिश की संभावना बढ़ रही है। इसके कारण अधिकतम तापमान में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना कम ही है।

रायपुरMay 04, 2024 / 10:25 am

Kanakdurga jha

HEAVY RAIN ALERT cg rain alert weather forcaste weather alert weather forcaste weather heavy rain alert weather heavy rain forcaste weather update weather alert in cg weather alert in chhattisgarh weather forcaste IMD forcaste IMD alert chhattisgarh IMD alert CG IMD forcaste
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में दिन का पारा लोगों को झुलसा रहा है लेकिन रात को लगातार तापमान गिरता नजर आ रहा है। बीते दो दिनों में तापमान 4 डिग्री तक कम हो गया है। प्रदेश भर में रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक गिर गया है। रायपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास था जो शुक्रवार को 24 डिग्री तक पहुंच गया है।

प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों तक वृद्धि हो सकती है। इसके साथ कुछ जिलों में हल्के बादल रह सकते हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक तकरीबन 2 डिग्री सेल्सियस तक ही वृद्धि संभावित है।
यह भी पढ़ें

CG 3rd Phase Voting2024: रोड शो नहीं अब घर-घर पहुंच रहे कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता, जनता के मन में क्या? जानिए…


फिर बारिश की संभावना

6 मई से वर्षा की गतिविधि प्रारंभ होने से बारिश की संभावना बढ़ रही है। इसके कारण अधिकतम तापमान में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना कम ही है। एक पश्चिमी विक्षोभ 55° पूर्व और 27° उत्तर में मध्य क्षोभमंडल में स्थित है, जिसके कारण नमी की मात्रा में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है। इस कारण प्रदेश में शनिवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।


बदली हवा की दिशा

मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं का रुख बदलकर पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी हो गया है। इस वजह से तापमान में फिर बढ़ोतरी होने लगेगी। अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। उसके प्रभाव से छह मई से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। कई शहरों में बादल छाने लगेंगे। साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। 6 और 7 मई को उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं वर्षा होने का सिलसिला भी शुरू हो सकता है।

जिला – अधिकतम – न्यूनतम
रायपुर – 41.2 – 24.7
बिलासपुर – 40.5 – 22.0
पेण्ड्रारोड – 38.0 – 21.4
अंबिकापुर – 37.6 – 17.2
जगदलपुर – 40.2 – 27.0
दुर्ग – 42.8 – 25.2
राजनांदगांव – 42.0 – 23.5

Hindi News / Raipur / Weather Update: अगले 48 घंटे में जमकर बरसेंगे बादल, एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, IMD का पूर्वानुमान जारी

ट्रेंडिंग वीडियो