scriptWeather Update: छत्तीसगढ़ में अब तक कहां कितनी हुई बारिश, जिलेवार देखें आंकड़े | Weather Update: Where has it rained so far in Chhattisgarh, see distri | Patrika News
रायपुर

Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब तक कहां कितनी हुई बारिश, जिलेवार देखें आंकड़े

Weather Update : .राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 620.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

रायपुरAug 11, 2023 / 08:19 pm

Aakash Dwivedi

Weather Update: छत्तीसगढ़  में अब तक कहां कितनी हुई बारिश, जिलेवार देखें आंकड़े

Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब तक कहां कितनी हुई बारिश, जिलेवार देखें आंकड़े

रायपुर .राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 620.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 11 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1070.1 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 291.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
यह भी पढें : Road Accident :जगदलपुर में भीषण हादसा, समारोह से लौट रही पिकअप पलटी, 32 लोग घायल

जिलेवार आंकड़े


राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 559.2 मिमी, बलरामपुर में 520.0 मिमी, जशपुर में 492.9 मिमी, कोरिया में 604.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 629.मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
यह भी पढें : CG Education : ITI लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट, इस डेट से पहले रेडी रखें आपने सारे डॉक्युमेंट्स

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 734.8 मिमी, बलौदाबाजार में 628.4 मिमी, गरियाबंद में 585.6 मिमी, महासमुंद में 677.4 मिमी, धमतरी में 624.3 मिमी, बिलासपुर में 624.4 मिमी, मुंगेली में 790.2 मिमी, रायगढ़ में 686.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 542.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 501.0 मिमी, सक्ती में 510.1 मिमी, कोरबा में 621.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 583.1 मिमी, दुर्ग में 502.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
कबीरधाम जिले में 489.6 मिमी, राजनांदगांव में 683.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 787.7 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 652.4 मिमी, बालोद में 679.8 मिमी, बेमेतरा में 484.5 मिमी, बस्तर में 654.6 मिमी, कोण्डागांव में 478.7 मिमी, कांकेर में 561.8 मिमी, नारायणपुर में 566.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 760.2 मिमी और सुकमा में 895.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Hindi News / Raipur / Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब तक कहां कितनी हुई बारिश, जिलेवार देखें आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो