यह भी पढ़ें : IMD Weather Update : 10 दिन लगातार बारिश कराएगा भयानक चक्रवात, 24 घंटे में एक्टिव होंगे 5 नए सिस्टम, इन जिलों में orange व red अलर्ट जारी मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। मानसून द्रोणिका के दुर्ग के उपर से गुजरने के कारण मौसम में एक बार फिर बदलाव आया। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर धूप छांव का दौर चलने के कारण उसम और गर्मी से लोग हलाकान रहे। वहीं रात को बारिश के बाद लोगों ने राहत महसूस की।
भोपालपटनम 8 सेंटीमीटर, माकड़ी, बिलासपुर 7 सेमी, बीजापुर, दुर्ग 6, फरसगांव, केशकाल, भैरमगढ़, कटेकल्याण, कोंडागांव, डौंडीलोहारा, डोंगरगढ़ – 5, नारायणपुर, देवभोग धमतरी मानपुर सुकमा जगदलपुर बालोद मोहल्ला बस्तर कांकेर पिन खजूर राजनांदगांव खैरागढ़ कुरूद -2, भानुप्रतापपुर आर्यन कोरबा अकलतरा पाटन गरियाबंद माना रायपुर दंतेवाड़ा -1 सेमी में दर्ज की गई।