scriptWeather Update: मौसम विभाग ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 14 -15 जुलाई को होगी ताबड़तोड़ बारिश, आरेंज और येलाे अलर्ट जारी | Weather Update: heavy rain in 14 15 july | Patrika News
रायपुर

Weather Update: मौसम विभाग ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 14 -15 जुलाई को होगी ताबड़तोड़ बारिश, आरेंज और येलाे अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों ताल भयंकर बारिश हो सकती है। इसे लेकर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

रायपुरJul 14, 2024 / 10:34 am

Kanakdurga jha

cg weather update
CG Weather Update: प्रदेश शनिवार को ‘अमृत वर्षा’ हुई। दरकते खेतों को संजीवनी मिली और किसानों के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान आ गई। पानी गिरने से धान की फसल सूखने बच जाएगी। इधर, जशपुर, बिलासपुर, बीजापुर समेत 18 जिलों में आगामी 48 घंटों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आगामी 24 घंटे में सरगुजा, जशपुर व बलरामपुर के कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

Monsoon Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 13,14,15 जुलाई को होगी मूसलाधार बारिश, Yellow Alert जारी

प्रदेश में आगामी 5 दिनाें तक व्यापक वर्षा होगी। प्रदेश में सिस्टम कमजोर होने के कारण अब तक 29 फीसदी कम बारिश हुई है। अब तक 224 मिमी पानी गिरा है, जबकि 343.9 मिमी पानी बरस जाना था। वहीं रायपुर जिले में 34 फीसदी कम पानी गिरा है। यहां 294.8 मिमी की तुलना में 193.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात से हो रही बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात व झारखंड के आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। इस कारण प्रदेश में व्यापक वर्षा हो रही है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने के कारण प्रदेश में शनिवार को व्यापक वर्षा हुई है।
सिस्टम मजबूत है इसलिए सोमवार की दोपहर 12.30 बजे के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस तरह शनिवार को मानसून की गतिविधियां सामान्य रहीं। पिछले 24 घंटे में रायपुर में 26.6 मिमी पानी गिरा। दोपहर में पानी नहीं गिरा था इसलिए अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास रहा।
weather update today

प्रदेश में इन स्थानों पर भारी वर्षा

कुसमी, रघुनाथनगर, अंबिकापुर व कुनकुरी में भारी वर्षा हुई। इन सभी स्थानों पर 90-90 मिमी पानी बरस गया। वहीं कुटरू, छुरा, रामानुजनगर में 70, बैकुंठपुर, सिमगा, बलौदा में 60, कांसाबेल, भैरमगढ़, नया बाराद्वार, बलरामपुर में 50 मिमी वर्षा हुई। कई स्थानों पर 10, 20, 30 व 40 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।

धान की फसल के लिए अमृत

प्रदेश में हो रही बारिश धान की फसल के लिए अमृत है। कई जिलों में कम बारिश होने के कारण खेतों में दरार आ गई है। पानी गिरने से धान की फसल सूखने बच जाएगी। वहीं जहां, रोपाई रूक गई थी, वहां तेजी आई। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार किसान धान की बोआई व रोपाई शीघ्रता करने की जरूरत है।

24 घंटे के लिए आरेंज अलर्ट

सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर

24 घंटे के लिए येलाे अलर्ट

सूरजपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर व नारायणपुर जिले

48 घंटों के लिए येलो अलर्ट
जशपुर, पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर

Hindi News / Raipur / Weather Update: मौसम विभाग ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 14 -15 जुलाई को होगी ताबड़तोड़ बारिश, आरेंज और येलाे अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो