बना हुआ है यह सिस्टम Weather Alert : मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी राजस्थान एवं उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद हैं। (cg weather update) वहीं कर्नाटक से लेकर विदर्भ तक बनी एक द्रोणिका के असर से कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं। हालांकि बूंदाबांदी के असार नहीं है। (IMD update) बादल हटते ही हवा का रुख पूरी तरह से उत्तरी होने से तापमान में गिरावट आने से ठंड का असर और बढ़ सकता है।
सुबह कोहरा, दोपहर में बूंदाबांदी, दिनभर छाए रहे बादल Weather Forcaste : राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला रहा। रायपुर समेत सभी जिलो में हल्की बूंदाबांदी हुई। (heavy rain alert) मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक-दो दिन तक सुबह कोहरा और हल्के बादल छाए रहेंगे। वातावरण में सुबह से शाम तक ठंडक घुलेगी रात में भी ठिठुरन का अहसास होता रहेगा। (rain update) रायपुर सहित बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा सकता है वहीं सर्द हवा का दौर जारी रह सकता है।
अंबिकापुर सबसे ठंडा जिला अधि. न्यू. रायपुर 24.2 17.1 बिलासपुर 21.2 15.6 पेण्ड्रारोड 21.0 10.4 अंबिकापुर 20.5 09.2 जगदलपुर 30.4 16.4 दुर्ग 25.0 16.8 राजनांदगांव 28.0 16.9