CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान हो गया है। रुक रुक कर हो रही बारिश अब रफ्तार पड़क लिया है। बस्तर में लागातार हो रही बारिश से सुकमा में बाढ़ जैसे हालात है। शबरी नदी उफान पर है। इसके अलावा अन्य नदी नाले खतरे के निशान से उपर पानी बह रहे हैै। इस बीच आज राजधानी रायपुर में भी जोरदार बारिश हुई। करीब आधे घंटे की बारिश से शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई।
Weather Alert: मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों के बीच अच्छी बारिश होने के अनुमान जताए हैं। इसे लेकर जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की है। लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के 10 जिलों को अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें सुकमा और बीजापुर रेड अलर्ट हैं। वहीं, प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि दक्षिण व मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
जानकारी के अनुसार एक अवदाब ओडिशा तट पर चिल्का झील के पास स्थित है, यह उत्तर पश्चिम दिशा में तीन किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उड़ीसा और छत्तीसगढ़ पार करते हुए कमजोर होकर, अगले 12 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
एक साथ तीन-तीन अलर्ट
येलो अलर्ट – राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडगांव, दंतेवाड़ा, कांकेर व नारायणपुर के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं। ऑरेंज अलर्ट – बालोद जिले में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। रेड अलर्ट – सुकमा और बीजापुर में एक दो स्थानों पर चरम भारी बारिश होने के संकेत है।
बारिश की वजह से एनएच 30 और 63 ब्लॉक
बारिश की वजह से सुकमा के आगे एनएच 30 और बीजापुर में जांगला के आगे एनएच 63 ब्लॉक हो चुका है। ऐसी स्थिति में बस्तर का आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से संपर्क टूट गया है। बीजापुर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच भैरमगढ़ के एक स्कूल में शनिवार को बच्चे और शिक्षक फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू किया गया। इसके बाद जिले में सभी स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
देखें कहां कितनी हुई बारिश
छत्तीसगढ़ स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक प्रदेश में 355.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं जिलों की बात करें तो सूरजपुर में 204.3 मिमी, बलरामपुर में 341.3 मिमी, जशपुर में 241.4 मिमी, कोरिया में 249.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 205.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
रायपुर में 291.1 मिमी, बलौदाबाजार में 314.7 मिमी, गरियाबंद में 428.2 मिमी, महासमुंद में 251.6 मिमी, धमतरी में 396.7 मिमी, बिलासपुर में 347.9 मिमी, मुंगेली में 340.2 मिमी, रायगढ़ में 332.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 205.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 332.3 मिमी, सक्ती में 277.4 कोरबा में 397.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 343.2 मिमी, दुर्ग में 223.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
कबीरधाम जिले में 287.0 मिमी, राजनांदगांव में 409.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 409.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 267.3 मिमी, बालोद में 465.3 मिमी, बेमेतरा में 202.6 मिमी, बस्तर में 513.1 मिमी, कोण्डागांव में 409.4 मिमी, कांकेर में 445.8 मिमी, नारायणपुर में 476.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 463.0 मिमी और सुकमा जिले में 652.1 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
Hindi News / Raipur / Weather Alert: प्रदेश में एक साथ रेड, ऑरेंज, यलो अलर्ट, नया सिस्टम कराएगा धुआंधार बारिश, चेतावनी जारी