रायपुर

अगर आपके घर में वाशिंग मशीन है तो इसका रखें ख्याल, नहीं तो हो सकती है भयंकर…

Washing Machine: हमेशा वास्तु के अनुसार (Electronic apeliances) चीजों को उनके तत्वों के अनुसार ही (Household) सही स्थान में रखना (Lanundry) चाहिए

रायपुरAug 04, 2019 / 03:26 pm

चंदू निर्मलकर

अगर आपके घर में वाशिंग मशीन है तो इसका रखें ख्याल, नहीं तो हो सकती है भयंकर…

रायपुर. वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार किसी भी चीज को उसके स्थान पर रखने का विशेष महत्व रहता है। उसके सही जगह रहने से (Vaastu Shaastra Tips) घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। कभी भी दुख तकलीफ आने की संभावना (Vaastu in home) कम हो जाती है। लेकिन अगर गलती से भी गलत जगह रखने पर पूरे परिवार के ऊपर विपत्ती आना संभव है। इससे घर में तरह-तरह की परेशानी शुरू हो जाती है। आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार वाशिंग मशीन (Washing Machine) घर के किस कोने में होना चाहिए।

रायपुर के वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ पं. देवनारायण शास्त्री ने वाशिंग मशीन को सही जगह रखने पर उसके अच्छे परिणामों को बताया है। शास्त्री के अनुसार इसके विपरीत परिस्थिती में अगर वाशिंग मशीन गलत जगह रखने पर परिवार के ऊपर विभिन्न प्रकार की दिक्कतें शुरू हो जाती है। इन हालातों से बचने के लिए हमेशा वास्तु के अनुसार (Electronic apeliances) चीजों को उनके तत्वों के अनुसार ही (Household) सही स्थान में रखना (Lanundry) चाहिए।

 

Hindi News / Raipur / अगर आपके घर में वाशिंग मशीन है तो इसका रखें ख्याल, नहीं तो हो सकती है भयंकर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.