scriptDA Hike: पेंशनर्स का DA बढ़ा… रिटायर्ड कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढोत्तरी, इस दिन से मिलेगा लाभ | DA Hike: 4 and 9 percent increase in dearness allowance of pensioners of urban bodies | Patrika News
रायपुर

DA Hike: पेंशनर्स का DA बढ़ा… रिटायर्ड कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढोत्तरी, इस दिन से मिलेगा लाभ

DA Hike 2025: राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स का DA बढ़ाया है। ऐसे कर्मचारी जिनको 7वें वेतनमान के मुताबिक पेंशन मिलती है…

रायपुरJan 18, 2025 / 03:22 pm

Khyati Parihar

DA Hike, DA Hike 2025, Cg DA Hike, CG DA Hike 2025
DA Hike: राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है। ऐसे कर्मचारी जिनको 7वें वेतनमान के मुताबिक पेंशन मिलती है, उनका महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वालों की महंगाई राहत में चार प्रतिशत और छटवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। दोनों वेतनमानों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को 1 अक्टूबर 2024 से इस वृद्धि का लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले… 4% बढ़ा DA, हाथ आएगी मोटी सैलरी

इतने प्रतिशत महंगाई राहत दी

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य शासन द्वारा महंगाई राहत में बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतनमान और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स का महंगाई राहत क्रमशः 50 प्रतिशत और 239 प्रतिशत हो जाएगा। वर्तमान में सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स को 230 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है।

DA Hike: पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि

सरकार के इस फैसले से बड़े तबके को लाभ मिलेगा। महंगाई के इस दौर में ये बड़ी बढ़ोत्तरी कही जा सकती है। लंबे वक्त से पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी की आशा देख रहे थे। सरकार ने आखिकार उनकी मांग को हरी झंडी दे दी है।

Hindi News / Raipur / DA Hike: पेंशनर्स का DA बढ़ा… रिटायर्ड कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढोत्तरी, इस दिन से मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो