रायपुर के वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ पं. देवनारायण शास्त्री ने वाशिंग मशीन को सही जगह रखने पर उसके अच्छे परिणामों को बताया है। शास्त्री के अनुसार इसके विपरीत परिस्थिती में अगर वाशिंग मशीन गलत जगह रखने पर परिवार के ऊपर विभिन्न प्रकार की दिक्कतें शुरू हो जाती है। इन हालातों से बचने के लिए हमेशा वास्तु के अनुसार (Electronic apeliances) चीजों को उनके तत्वों के अनुसार ही (Household) सही स्थान में रखना (Lanundry) चाहिए।