रायपुर

CG Election 2025: महापौर-पार्षदों के लिए मतदान 11 को, नतीजे 15 को, 25 फरवरी तक रहेगी आचार संहिता लागू

CG Election 2025: निकाय चुनाव के नतीजों की घोषणा 15 फरवरी को होगी। पांच नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा। जबकि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे।

रायपुरJan 21, 2025 / 08:35 am

Love Sonkar

CG Election 2025

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सोमवार को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की। प्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का कार्यक्रम एक साथ जारी कर वन स्टेट वन इलेक्शन की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में चुनावी आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। प्रदेश के 173 नगरीय निकायों महापौर व अध्यक्ष के साथ-साथ 3201 वार्डों में पार्षद का चुनाव 11 फरवरी को होगा। साथ ही पांच वार्डों में उपचुनाव भी होगी।
यह भी पढ़ें: CG Election 2025: चुनाव तारीखों का ऐलान, आपके क्षेत्र में कब डाले जाएंगे वोट, जानिए सबकुछ

निकाय चुनाव के नतीजों की घोषणा 15 फरवरी को होगी। पांच नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा। जबकि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे। पहले चरण का मतदान 17 फरवरी को, दूसरे चरण का 20 फरवरी और तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
प्रदेश में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे। निकाय चुनाव में कुल 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव के लिए कुल 5970 और उप चुनाव के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इसी प्रकार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए चुनाव होंगे। इनमें जिला पंचायत सदस्यों के 433, जनपद पंचायत सदस्याें के 2973, सरपंचों के 11 हजार 672 और पंचों के 1 लाख 60 हजार 180 पद शामिल हैं।
इन चुनाव में कुल 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दिन ही मतदान केंद्रों में मतगणना भी होगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 25 फरवरी तक होगी। यानी प्रदेश में आचार संहिता 25 फरवरी तक प्रभावशील रहेगी।

नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यक्रम

नगरीय निकाय चुनाव

विवरण- निकायों की संख्या- वाडोZं की संख्या

नगर निगम- 10- 542

नगर पालिका परिषद-49- 949

नगर पंचायत-114 -1710

कुल-173- 3201

नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता

पुरुष मतदाता-2200525

महिला मतदाता- 2273232

अन्य मतदाता- 512

कुल मतदाता- 4474269

कुल मतदान केंद्र- 5970

संवेदनशील मतदान केंद्र-1531

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र-132

यह है नगरीय निकाय चुनाव का कार्यक्रम

22 जनवरी से- नामांकन की शुरुआत
28 जनवरी- नामांकन की अंतिम तिथि

29 जनवरी- नामांकन पत्रों की जांच

31 जनवरी- नाम वापसी

11 फरवरी- मतदान

15 फरवरी- मतगणना

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव

विवरण- पदों की संख्या
जिला पंचायत सदस्य- 433

जनपद पंचायत सदस्य- 2973

सरपंच-11672

पंच-160180

कुल-175258

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता

पुरुष मतदाता-7820202

महिला मतदाता- 7992184

अन्य मतदाता- 194

कुल मतदाता- 15812580
कुल मतदान केंद्र- 31041

संवेदनशील मतदान केंद्र-7128

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र-2161

यह है त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यक्रम

प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण- कार्यक्रम

27 जनवरी से- नामांकन की शुरुआत

03 फरवरी- नामांकन की अंतिम तिथि
04 फरवरी- नामांकन पत्रों की जांच

06 फरवरी- नाम वापसी

17 फरवरी- पहले चरण का मतदान व मतगणना

20 फरवरी- दूसरे चरण का मतदान व मतगणना

23 फरवरी- तीसरे चरण का मतदान व मतगणना
19 फरवरी- पहले चरण का सारणीकरण व परिणाम की घोषणा (पंच, सरपंच व जनपद पंचायत)

22 फरवरी- दूसरे चरण का सारणीकरण व परिणाम की घोषणा (पंच, सरपंच व जनपद पंचायत)

25 फरवरी- तीसरे चरण का सारणीकरण व परिणाम की घोषणा (पंच, सरपंच व जनपद पंचायत)
20 फरवरी- पहले चरण का सारणीकरण व परिणाम की घोषणा (जिला पंचायत सदस्य)

23 फरवरी- दूसरे चरण का सारणीकरण व परिणाम की घोषणा (जिला पंचायत सदस्य)

25 फरवरी- तीसरे चरण का सारणीकरण व परिणाम की घोषणा (जिला पंचायत सदस्य)

Hindi News / Raipur / CG Election 2025: महापौर-पार्षदों के लिए मतदान 11 को, नतीजे 15 को, 25 फरवरी तक रहेगी आचार संहिता लागू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.