जनप्रतिनिधियों ने जताया सदन में रोष
पंचायत समिति गढ़ी की साधारण सभा में उठे पानी, बिजली और सड़क के मुद्दे
पंचायत समिति गढ़ी सभागार में गुरुवार को आयोजित साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने माही के पानी, बिजली, खस्ताहाल सड़क आदि समस्याओं को लेकर जबर्दस्त रोष व्यक्त किया।प्रधान लक्ष्मण डिंडोर की अध्यक्षता में बैठक में सदस्यों ने कहा कि माही का पानी नहीं मिलने की परेशानी कई बार विभाग को अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला परिषद् सदस्य इंदिरा पंड्या ने परतापुर से गोपीनाथ का गढ़ा की खस्ताहाल मुख्य सड़क को लेकर नाराजगी जताते हुए सड़क को लेकर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। जनप्रतिनिधियों ने इसके अलावा सालिया से वजाखरा खस्ताहाल सड़क को नहीं सुधरवाने पर भी आक्रोश जाहिर किया। सदन में चौपासाग सरपंच हरिलाल मकवाना ने माही का पानी उपलब्ध करवाने, ट्रांसफार्मर लगाने, मीटर लगाने एवं जीएसएस कुमजी का पारड़ा से जोडऩे की मांग उठाई। भीमसौर सरपंच रमेश सालंकी सहित जनप्रतिनिधियों ने शौचालयों की किस्त एवं पात्र लोगों को बीपीएल में जोडऩे की मांग भी की। बैठक में बीईईओ ऊंकारलाल खांट ने सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने में सहयोग की अपील की। बैठक में उप प्रधान विजयपाल पाटीदार, जिपस गोविंदसिंह राव, उपखंड अधिकारी बीएल वर्मा, विकास अधिकारी आरके जाट, तहसीलदार केशरसिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Hindi News / Jaipur / जनप्रतिनिधियों ने जताया सदन में रोष