1 नवम्बर को सरकारी अवकाश
राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर को प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 1 नवम्बर के दिन अवकाश घोषित करने की मांग की थी। कर्मचारी संगठनों ने भाई दूज के दिन भी अवकाश घोषित करने की मांग की थी, लेकिन इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हो सका है।
शासकीय भवन होंगे रोशन
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय भवन रोशन होंगे। इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शासकीय भवनों पर रोशन किए जाने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए गए हैं।
97 लोंगो को मिला ऑनस्पाट लर्निंग लाइसेंस
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा ऑनस्पॉट लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा दी जा रही हैं। अब तक करीब 97 आवेदनकर्र्ताओं के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए है। महोत्सव स्थल पर लगे परिवहन विभाग के स्टॉल में पिछले दिन दिनों में 150 से ज्यादा युवाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। जिसमें ड्राइविंग व सड़क सुरक्षा संबंधी प्रपत्रों की जांच कर, मेडिकल परीक्षण तथा ड्राइविंग स्किल का टेस्ट कर ऑनस्पॉट ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जा रहा है। बता दें राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में लगाए गए स्टॉल का परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने निरीक्षण किया।