scriptDiwali 2021: किसानों को दिवाली से पहले 1500 करोड़ की सौगात | Vallabhbhai Patel, indira gandhi:1500 cr payment to farmers in diwali | Patrika News
रायपुर

Diwali 2021: किसानों को दिवाली से पहले 1500 करोड़ की सौगात

राज्योत्सव : सीएम कल जारी करेंगे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त.

रायपुरOct 31, 2021 / 12:05 pm

CG Desk

रायपुर. दीपावली पर्व के ठीक पहले राज्य सरकार प्रदेश के 21 लाख किसानों को 1500 करोड़ रुपए की सौगात देगी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त के रूप में जारी करेंगे। इससे किसानों की दीवाली की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी। इसको मिलाकर राज्य के कृषकों को कुल 4548 करोड़ रुपए की राशि मिल जाएगी। न्याय योजना के तहत वर्ष 2019 में धान एवं गन्ना के उत्पाद 19 लाख किसानों को 5702 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि जारी की गई थी। वर्ष 2020 में धान एवं गन्ना के उत्पादक कृषकों को योजना के तहत चार किस्तों में आदान सहायता राशि प्रदान की जा रही है। धान एवं गन्ना उत्पादक कृषकों को प्रथम किस्त की राशि 1525 करोड़ 97 लाख रुपए का भुगतान 21 मई 2021 को तथा द्वितीय किस्त की राशि 1522 करोड़ 3 लाख रुपए का भुगतान 20 अगस्त 2021 को किया जा चुका है।

1 नवम्बर को सरकारी अवकाश
राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर को प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 1 नवम्बर के दिन अवकाश घोषित करने की मांग की थी। कर्मचारी संगठनों ने भाई दूज के दिन भी अवकाश घोषित करने की मांग की थी, लेकिन इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हो सका है।

शासकीय भवन होंगे रोशन
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय भवन रोशन होंगे। इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शासकीय भवनों पर रोशन किए जाने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए गए हैं।

97 लोंगो को मिला ऑनस्पाट लर्निंग लाइसेंस
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा ऑनस्पॉट लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा दी जा रही हैं। अब तक करीब 97 आवेदनकर्र्ताओं के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए है। महोत्सव स्थल पर लगे परिवहन विभाग के स्टॉल में पिछले दिन दिनों में 150 से ज्यादा युवाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। जिसमें ड्राइविंग व सड़क सुरक्षा संबंधी प्रपत्रों की जांच कर, मेडिकल परीक्षण तथा ड्राइविंग स्किल का टेस्ट कर ऑनस्पॉट ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जा रहा है। बता दें राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में लगाए गए स्टॉल का परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने निरीक्षण किया।

Hindi News / Raipur / Diwali 2021: किसानों को दिवाली से पहले 1500 करोड़ की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो