21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC Result 2020: छत्तीसगढ़ के आकाश श्रीश्रीमाल की यूपीएससी में 94वीं रैंक, आकाश शुक्ला को मिली 427वीं रैंक

UPSC Result 2020: यूपीएससी 2020 के नतीजों में छत्तीसगढ़ से दो एनआईटियन ने सफलता का परचम लहराया है। इसमें एनआईटी रायपुर से पासआउट कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल ने देशभर में 94वीं रैंक हासिल की है।

less than 1 minute read
Google source verification
upsc_result_2020.jpg

UPSC Result 2020: छत्तीसगढ़ के आकाश श्रीश्रीमाल की यूपीएससी में 94वीं रैंक, आकाश शुक्ला को मिली 427वीं रैंक

रायपुर. UPSC Result 2020: यूपीएससी 2020 के नतीजों में छत्तीसगढ़ से दो एनआईटियन ने सफलता का परचम लहराया है। इसमें एनआईटी रायपुर से पासआउट कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल ने देशभर में 94वीं रैंक हासिल की है। वे दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे। 5 बहनों में सबसे छोटे आकाश को यूपीएससी की प्रेरणा इंजीनियरिंग के दौरान रुरल प्रोजेक्ट पर काम करते हुए मिली थी। इसी इंस्टीट्यूट से पासआउट महासमुंद के आकाश शुक्ला ने 427वीं रैंक प्राप्त की। वे हाल ही में जारी सीजीपीएससी के नतीजे में 9वें स्थान पर थे। हालांकि दोनों अभ्यर्थियों को आईएएस मिलने की उम्मीद कम है, क्योंकि वे जनरल कैटेगरी से हैं।

आकाश श्रीश्रीमाल: कवर्धा, रैंक 94
श्रीश्रीमाल ने बताया, टॉपर्स के नोट्स और वीडियोज देखकर अपने हिसाब से स्ट्रैटजी बनाई। प्री और मेंस की कम्बाइन तैयारी की। कोविड के चलते प्री की तारीख 4 महीने आगे बढ़ी तो मैंने उस टाइम को यूटिलाइज किया। मिनिमम मटेरियल और मैग्जिमम आउटपुट मेरा फंडा था। एनआईटी के पहले साल में यूएस से आई एनआईटी की एलुमिनी टीम के साथ मुझे रुरल इलाकों में जाने का मौका मिला। वहां से मुझे प्रशासन में काम करने की प्रेरणा मिली।

आकाश शुक्ला : पटेवा (महासमुंद), रैंक 427
महासमुंद जिले के पटेवा के आकाश शुक्ला को एआईआर 427 मिली है। वे रायपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया, पिता च्वॉइस सेंटर चलाते हैं। बारहवीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय सराईपाली से हुई। इसके बाद 2015 में एनआईटी से बीटेक किया। डेढ़ साल एनआईटी में ही टीचिंग असिस्टेंट की जॉब की। आकाश ने नालंदा लाइब्रेरी में पढ़ाई की।