scriptपाम बेलाजियो में महिला की मौत पर बवाल, लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर डेढ़ घंटे तक थाना घेरा | Uproar over woman's death at Palm Bellagio, murder charge crime news | Patrika News
रायपुर

पाम बेलाजियो में महिला की मौत पर बवाल, लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर डेढ़ घंटे तक थाना घेरा

Raipur Crime News: पंडरी इलाके के पाम बेलोजियो रेसीडेंशियल सोसाइटी में महिला की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के तीन दिन भी मामले की जांच नहीं होने से नाराज मोहल्लेवासियों ने थाने का घेराव कर दिया।

रायपुरJun 10, 2023 / 10:47 am

Khyati Parihar

People surrounded the police station for one and a half hour alleging murder

लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर डेढ़ घंटे तक थाना घेरा

Chhattisgarh News: रायपुर। पंडरी इलाके के पाम बेलोजियो रेसीडेंशियल सोसाइटी में महिला की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के तीन दिन भी मामले की जांच नहीं होने से नाराज मोहल्लेवासियों ने थाने का घेराव कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक थाने के सामने बैठकर न्याय की मांग करते रहे। इसमें भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हो गए थे।
भाजपा कार्यकर्ता भी हुए प्रदर्शन में शामिल

उल्लेखनीय है कि सड्डू निवासी भोली उर्फ बुलेश्वरी बघेल पाम बेलाजियो में घरेलू काम करने जाती थी। वह मंगलवार को आठवीं मंजिल में रहने वाले कारोबारी सिद्धार्थ सिसोदिया के घर काम कर रही थी। इस बीच संदिग्ध रूप से वह उनके घर की बालकनी से नीचे गिरी। इससे (cg news) उसकी मौत हो गई। जिस स्थल से महिला को गिरना बताया जा रहा है, वहां की बाउंड्री 4 फीट से अधिक है। इस कारण पैर फिसलने या किसी अन्य चीज से टकराकर गिरने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें

अनोखी बारात… न घोड़ा न गाड़ी 11 बैलगाड़ी से दूल्हा पहुंचा ससुराल, काफिले को देख लोग हुए हैरान

परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

महिला की मौत के बाद पुलिस ने मामले की सही ढंग से जांच शुरू नहीं की थी। मृतका के परिजन हत्या होने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को मृतका के परिजनों के मोहल्ले वाले बीएसयूपी कॉलोनी से पैदल निकले। नारे लिखे तख्ती लेकर सभी पंडरी थाना पहुंचे। न्याय की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके बाद चक्काजाम करने लगे।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। प्रदर्शनकारी करीब डेढ़ घंटे तक (crime news) थाने के सामने नारेबाजी करते रहे। इसमें भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें

शराबी पति की हैवानियत.. पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ किया 11 वार, बच्ची ने बचाई जान

पुलिस ने शुरू कीपूछताछ

लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए क्राइम डीएसपी सहित एसीसीयू की एक टीम पाम बेलाजियो पहुंची। सिद्धार्थ और उनके घर के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए। घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले में अभी तक मृतका का पीएम रिपोर्ट नहीं आया है।
सोसाइटी में पहले भी हो चुकी है घटना

पाम बेलाजियो में पहले भी एक नाबालिग की इसी तरह संदिग्ध मौत हो गई थी। आज तक उस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस ने भी वहां कोई तस्दीक नहीं की। करीब 15 साल के नाबालिग की रहस्यमय ढंग से टेरिस से गिरकर मौत हो गई थी। परिजनों (raipur crime) ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। पुलिस ने भी अपनी ओर से जांच करने की पहल नहीं की।
यह भी पढ़ें

BASLP पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

युवती की मौत पर उच्च स्तरीय जांच की मांग

जकांछ के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने राजधानी की पॉश सोसायटी पाम बेलोजियो में संदिग्ध परिस्थिति में हुई 24 वर्षीय युवती की मौत पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची समझी साजिश और एक हत्या है। घटना के 4 दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए।
जांच जारी

मामले की जांच एसीसीयू कर रही है। मृतका के परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं, उसकी जांच की जा रही है।

– मनोज ध्रुव, सीएसपी, सिविल लाइन, रायपुर

यह भी पढ़ें

बाबा के चक्कर में पत्नी ने की पति की हत्या, फिर करने लगी भूत वाले ड्रामे…. ऐसा रूप देख पुलिस भी हुई हैरान

Hindi News / Raipur / पाम बेलाजियो में महिला की मौत पर बवाल, लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर डेढ़ घंटे तक थाना घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो