रायपुर

Viral Video से खुला इस जानवर की तस्करी का बड़ा रैकेट, काला जादू ने बढ़ाई डिमांड

इन दिनों कछुओं की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। यहां मुंबई से कछुओं की सप्लाई हो रही है।

रायपुरApr 09, 2018 / 12:33 pm

Deepak Sahu

रायपुर . राजधानी में कछुआ तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है।कछुओं को मुंबई से राजनांदगांव लाया जाता था। इसके बाद दूसरे शहरों के दुकानदारों को सप्लाई किया जाता था। इन दिनों कछुओं को घर पर रखने का ट्रेंड चल रहा है। इसलिए इस काम में भारी मुनाफे को देखते हुए राजनीति से जुड़े कुछ लोगों के रिश्तेदार यह धंधा कर रहे हैं।

READ MORE:अपने इस पालतू का video बनाना पड़ गया बहुत भारी, सीधे दिल्ली से आ धमकी पुलिस


पुलिस ने इस नेटवर्क का खुलासा करते हुए राजनांदगांव के राहुल पंजवानी और रायपुर के विवेक धु्रव को गिरफ्तार किया है। राहुल को बचाने के लिए विधायकों और नेताओं ने पुलिस पर दबाव बना रखा था। देर रात तक पंडरी थाने में नेताओं के फोन आते रहे। राहुल अब तक लाखों रुपए के कछुए बेच चुका है। वह रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई के दुकानों और अन्य लोगों को कछुए की सप्लाइ करता है।

 

दो-तीन सौ रुपए में एक कछुआ मिलता है, जो छत्तीसगढ़ में 15 सौ से दो हजार रुपए तक में बिकता है। इस कारण राहुल पिछले कई सालों से यह धंधा कर रहा था। इससे पहले भी उसके दुकान में छापा पड़ा था। मुंबई के कछुआ तस्करों से उसके संबंध हैं। राहुल की राजनांदगांव और रायपुर के कुछ भाजपा नेताओं से रिश्तेदारी है। उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही नेता सक्रिय हो गए थे और उसे बचाने की कोशिश में लगे रहे।

छापे में मिले 20 कछुए

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने राजनांदगांव में राहुल की दुकान और रायपुर में विवेक की दुकान में छापा मारा था। दोनों जगह से 20 छोटे कछुए मिले हैं। सभी बच्चे हैं। और देशी प्रजाति के हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्याप्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस ने अशोका हाइट्स के इंजीनियर अमित गोयल और कारोबारी सांवरमल अग्रवाल को पहले गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में कछुए की तस्करी करने वालों के नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

Hindi News / Raipur / Viral Video से खुला इस जानवर की तस्करी का बड़ा रैकेट, काला जादू ने बढ़ाई डिमांड

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.