Road Accident : लापरवाही ने दी मौत को दस्तक… अखबार बेचने वाले मासूम को कार ने मारी टक्कर, गिरफ्तार
रेल अफसरों के अनुसार दूसरी-तीसरी रेल लाइनें तेजी से तैयार की जा रही हैं। इसके साथ ही सेक्शनों में मेंटेनेंस जैसे पुराने रेलों को बदलने, प्वाइंट एंड क्रासिंग के रखरखाव तथा रेलवे पुलों आदि का मरम्मत एवं रखरखाव के कार्य कराए जा रहे हैं। रेल विकास के ऐसे कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लेना जरूरी होता है। इसलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अलावा देश के कई रेल मंडलाें में रेल विकास के कार्य में रेलवे की पूरी टीमें जुटी हुई हैं। सिग्नल ऑटोमेटिक से लेकर ओएचई लाइनें दुरुस्त की जा रही है। ऐसे सभी कार्य पूरे होने पर रेल परिचालन की रफ्तार डेढ़ गुना तक बढ़ेगी।
नागपुर रेलवे में ब्लाक के कारण गाड़ी संख्या 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया था परंतु इस ट्रेन के रिस्टोर होने से सांतरागाछी से 9 दिसम्बर एवं पुणे से 11 दिसम्बर को पहले जैसा ही चलेगी।
Bulldozer Action In Chhattisgarh : नहीं रहा बुलडोजर का खौफ… इन जगहों पर दोबारा खुल गई अवैध दुकानें
सबसे अधिक छत्तीसगढ़ और गोंडवाना के यात्री परेशान बिलासपुर और रायगढ़ से चलने वाली छत्तीसगढ़ और गोंडवाना एक्सप्रेस के रद्द हो जाने से सबसे अधिक यात्री परेशान हैं। अब 10 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर तरफ से रद्द रहेगी। जबकि गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ से 9 दिसंबर को नहीं चलेगी। ये दोनों ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें प्रदेश के आसपास के शहरों के लोग अधिक सफर करते हैं। ऐसी िस्थति में रेलवे प्रशासन दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाकर यात्रियों को कुछ राहत देने का प्रयास किया है।
पूर्व रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग से दो एक्सप्रेस का मार्ग बदला
पूर्व रेलवे के चात्रा-मुरारई सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 9 से 19 दिसम्बर तक कुछ एक्सप्रेस को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। 12 एवं 19 दिसम्बर को एलटीटी (कुर्ला) से गाड़ी संख्या 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का होकर रवाना होगी। 9 एवं 16 दिसम्बर को कामाख्या से 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नई फरक्का होकर रवाना होगी और 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से दो घंटे देरी रवाना होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव एवं कन्हान रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग के चलते पैसेंजर और एक्सप्रेस सहित 50 से अधिक ट्रेनें रद्द हुई हैं। यह िस्थति अगले 14 दिसंबर तक है। इसके बाद ही इस रेल लाइन की ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने की उम्मीद है। क्योंकि 10 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 12869 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, 11,एवं 12 दिसम्बर को 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। यह ट्रेन 9,14 एवं 16 दिसम्बर को भगत की कोठी स्टेशन से नहीं चलेगी।
– 10 एवं 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 10 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-12 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-10 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 12 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-8 एवं 09 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 10 एवं 11 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 10 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-12 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 दिसंबर को गाड़ी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 8 एवं 11 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-9 एवं 12 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-10 दिसंबर को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 11 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12993 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 दिसंबर को गाड़ी संख्या पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।