मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि धरसींवा के ग्राम पंचायत कुरा के वीर सावरकर वार्ड क्रमांक-11 से अली सैयद कमर उर्फ राजा खाना निर्दलयी प्रत्याशी के रूप में पार्षद चुनाव लड़ रहा है। गुरुवार की रात करीब 11.50 बजे कोल डीपो के पास उसकी कार में नकाबपोश बाइक सवारों ने दो गोली चलाई। उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि राजा चुनाव में हार रहा था।
इस कारण उसने खुद पर हमला करवाकर लोगों की सहानुभूति बटोरने की योजना बनाई। इसके चलते उसने अपने चचेरे भाई नेहरू नगर निवासी वसीम खान के साथ मिलकर खुद पर हमला करवाया। वसीम ने राजा की कार पर पिस्टल से फायरिंग की और भाग गया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और खुद पर गोली चलने का हल्ला मचाया। मामले में राजा और वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वसीम के खिलाफ मारपीट और गुंडागर्दी के कई मामले थानों में दर्ज हैं।