रायपुर

पार्षद चुनाव जीतने के लालच में खुद पर करवाया जानलेवा हमला, चचेरे भाई से करवाई दो राउंड फायरिंग

* पुलिस के घटना के रिक्रिएशन से हुआ झूठ का खुलासा* पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाया केस

रायपुरDec 20, 2019 / 10:05 pm

CG Desk

पार्षद चुनाव जीतने के लालच में खुद पर करवाया झूठा जानलेवा हमला

रायपुर । बड़ी मशहूर कहावत है प्यार और जंग में सब जायज है। इसका ताजा उदहारण छत्तीसगढ़ की राजधानी अंतर्गत एक इलाके में देखने को मिला । दरअसल पार्षद चुनाव में लोगों की सहानुभूति बटोरने और पार्षद चुनाव जीतने के लिए एक प्रत्याशी ने खुद पर गोली चलवाई। और जानलेवा हमले की झूठी कहानी गढ़ी। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस रातभर आरोपियों की तलाश में जुटी रही। लेकिन जल्द ही पुलिस ने पूरे मामले की असलियत का खुलासा कर दिया। आरोपी पार्षद प्रत्याशी और उसके चचेरे भाई को झूठा हमला व रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि धरसींवा के ग्राम पंचायत कुरा के वीर सावरकर वार्ड क्रमांक-11 से अली सैयद कमर उर्फ राजा खाना निर्दलयी प्रत्याशी के रूप में पार्षद चुनाव लड़ रहा है। गुरुवार की रात करीब 11.50 बजे कोल डीपो के पास उसकी कार में नकाबपोश बाइक सवारों ने दो गोली चलाई। उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि राजा चुनाव में हार रहा था।
इस कारण उसने खुद पर हमला करवाकर लोगों की सहानुभूति बटोरने की योजना बनाई। इसके चलते उसने अपने चचेरे भाई नेहरू नगर निवासी वसीम खान के साथ मिलकर खुद पर हमला करवाया। वसीम ने राजा की कार पर पिस्टल से फायरिंग की और भाग गया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और खुद पर गोली चलने का हल्ला मचाया। मामले में राजा और वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वसीम के खिलाफ मारपीट और गुंडागर्दी के कई मामले थानों में दर्ज हैं।

Click & Read More chhattisgarh news .

ऐसी नगर सरकार चुनें जो 5 साल करे आपकी सेवा, प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान, यहां पढ़ें पूरे नियम

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, कल सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

Hindi News / Raipur / पार्षद चुनाव जीतने के लालच में खुद पर करवाया जानलेवा हमला, चचेरे भाई से करवाई दो राउंड फायरिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.