scriptBSc और MSc परीक्षाओं के लिए जारी हुआ टाइम टेबल, इतने दिनों तक भरना होगा फॉर्म, यहां देखें डिटेल्स | Time table released for BSc and MSc exams | Patrika News
रायपुर

BSc और MSc परीक्षाओं के लिए जारी हुआ टाइम टेबल, इतने दिनों तक भरना होगा फॉर्म, यहां देखें डिटेल्स

BSc and MSc Exam 2023 : पं. दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस एंड आयुष विवि ने परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।

रायपुरAug 22, 2023 / 10:41 am

Kanakdurga jha

BSc और MSc परीक्षाओं के लिए जारी हुआ टाइम टेबल, इतने दिनों तक भरना होगा फॉर्म, यहां देखें डिटेल्स

BSc और MSc परीक्षाओं के लिए जारी हुआ टाइम टेबल, इतने दिनों तक भरना होगा फॉर्म, यहां देखें डिटेल्स

BSc and MSc Exam 2023 : पं. दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस एंड आयुष विवि ने बीएससी डायलिसिस टेक्नोलॉजी फर्स्ट और सेकंड ईयर तथा एमएससी रीनल साइंस एंड (BSc and MSc Exam 2023) डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स सेकंड ईयर पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : CG Vyapam : महिला एवं बाल विकास में पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी हुए निर्देश, इस वेबसाइट पर करना होगा अप्लाई..

BSc and MSc Exam 2023 : इन कोर्स की परीक्षा अगले महीने होगी। (BSc and MSc Exam 2023) इसके लिए 24 अगस्त से 4 सितम्बर तक फॉर्म भरे जाएंगे। (BSc and MSc Exam 2023) फॉर्म भरने में देरी करने वाले विद्यार्थियों को 8 सितम्बर तक 200 रुपए प्रतिदिन विलंभ शुल्क के साथ भरना होगा।

Hindi News / Raipur / BSc और MSc परीक्षाओं के लिए जारी हुआ टाइम टेबल, इतने दिनों तक भरना होगा फॉर्म, यहां देखें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो