टाइम बम समझकर पहुंची फोर्स, मौके पर मिला एेसा सामान देख फटी रह गई आंखें
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना इलाके में टाइम बम मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, हड़कंप मच गया। थाने से लेकर पुलिस मुख्यालय तक अधिकारी सक्रिय हो गए और बम डिस्पोजल दस्ता व अन्य सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस ने संदिग्ध पार्सल को खोला, तो उसमें देख जांच टीम हैरान हो गई। दरअसल, उसमें तीन पैकेट पुराना गांजा और एक पैकेट पटाखे का बारूद मिला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने शरारती तत्वों द्वारा पैकेट रखने की आशंका जताई है।
पुलिस के मुताबिक माना कैंप के ब्लॉक-11 में सुभाष राय के घर के पीछे बोरे का एक थैला पड़ा था। दोपहर करीब 1 बजे पड़ोस में रहने वाले एक युवक की उस थैले पर नजर पड़ी। उसने थैले का खोला। उसमें कपड़े का एक परदा रखा था। पर्दे के नीचे सिल्वर पेपर से लिपटे चार पैकेट मिले। एक पैकेट से वॉयर निकला था। वॉयर देखकर युवक ने उसे बम समझ लिया और अपने घर वालों को बताया। घर वाले भी उसे बम समझ लिया।
पुलिस को सूचना देने सीधे माना थाने गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। और थैले के आसपास सुरक्षा घेरा बनाया। पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड(बीडीएस) को इसकी सूचना दी। तत्काल बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फॉरेसिंक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बीडीएस की टीम थैले को सुरक्षित स्थान पर ले गई।
इसके बाद चारों पैकेट को खोलकर जांच किया। पैकेट को खोलते ही एक्सपर्ट हैरान रह गए। तीन पैकेट में पुराना गांजा रखा हुआ था। एक पैकेट में पटाखे का बारूद था और उसी में से वॉयर निकला था। कोई हानिकारक तत्व नहीं मिलने से पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली। मौके पर एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी तारकेश्वर पटेल, सीएसपी, टीआइ्र सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे।
डेटोनेटर होने पर होता खतरनाक बारूद के साथ डेटोनेटर मिलता, तो यह खतरनाक होता। पुलिस अफसरों के मुताबिक डेटोनेटर के जरिए विस्फोट होता है, लेकिन मौके पर नहीं मिला। यह किसी गांजा तस्कर या शरारती तत्वों की करतूत है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।