ठाकुर ने शिकायत में लिखा, मुझे सिवनी के स्कूल में पढ़ा रहीं मैडम के अध्यापन और पहनावे को लेकर गंभीर पत्र मिला था। इससे मुझे दुख हुआ। मैडम के चुस्त कपड़ों को लेकर लड़के गंदी बातें करते हैं। गांव वालों ने भी इसकी शिकायत मुझसे की थी। अब छात्राओं की शिकायत के बाद मामला गंभीर हो गया है।
स्कूल के प्राचार्य एसएन साहू का कहना है, कुछ समय पहले छात्राओं के नामों का उल्लेख किए बगैर सरपंच ने गुमनाम खत का हवाला देकर मुझे बताया था कि मैडम का पहनावा अनुचित है, लेकिन स्कूल में पढ़ाने वाली करीब 15 अन्य शिक्षिकाओं का पहनावा अभद्र नहीं लगा। पता नहीं अध्यक्ष ने ऐसी शिकायत क्यों की?