यह भी पढ़ें:
CG Tiger news: खेत में बाघ के पंजों के निशान देख सहमे लोग, विशेषज्ञ कर रहे फुट प्रिंट्स की जांच बता दें कि बाघ बीते कई महीनों से बार नवापारा के जंगलों में विचरण कर रहा है। उक्त बाघ सोनाखान रेंज के कक्ष क्रमांक 211 में देखा गया है। हालांकि
बाघ की मूवमेंट के बाद वन विभाग सोनाखान के रेंजर द्वारा तत्काल मौके मुवायना करने के साथ ही क्षेत्र के तकरीबन 8 गांवो में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सोनाखान रेंज के पचपेड़ी में वन विभाग के कर्मचारियों ने टाइगर के बारे में अलर्ट किया।
जंगल जाने, खेत में सोने से मना किया। इसके अलावा भवरीद, कूकरीकोना, संडी, देवतराई, असनिन्द, बलार में भी विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है। लोगों से सावधानी बरतने कहा गया है।
घटारानी मंदिर में भालू की इंट्री
गरियाबंद जिले के घटारानी मंदिर में सोमवार सुबह एक भालू की आदम से अफरा-तफरी मच गई। मंदिर परिसर में भालू देखकर सभी दंग थे। माना जा रहा है कि भालू पानी और भोजन की तलाश में यहां आया था। बता दें कि जिले में हाल के दिनों में वन्य जीवों की बस्तियों में आवाजाही बढ़ी है, जो पर्यावरणीय असंतुलन का सीधा-सीधा संकेत है। पिछले शनिवार को भी जतमई में एक दंतैल हाथी पानी की तलाश में आया था, जो इस स्थिति को और भी गंभीर बनाता है। भालू की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है।
पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें। भालू से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके। घटारानी के पास एक दंतैल की उपस्थिति ने भी हड़कंप मचा दिया है।
यह हाथी पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है, जिससे इलाके में डर का माहौल है। हाथी की हिंसक प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने 15 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर लौटने की मुनादी भी शुरू कर दी है।