भीड़ बढ़ने पर वन-वे और DJ की तीव्रता जांचेगी प्रशासन
ट्रैफिक पुलिस की टीम ने मंगलवार को शहर का निरीक्षण किया। ऐसे सड़कों को चिन्हित किया गया जहां पंडाल बनाया गया है। उसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। गणेश स्थापना के बाद जिन सड़कों पर भीड़ ज्यादा रहेगी और ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। उस रोड को वन-वे किया जाएगा। ताकि ट्रैफिक जाम न हो। ऐसे सड़कों पर बुधवार से पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। वे रात में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे। एंट्री एंटी के समय को रात 12 बजे के बाद करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। आवासीय इलाकों में 55 डेसीबल से ज्यादा आवाज में डीजे-धुमाल नहीं बजाया जा सकता है। औद्योगिक क्षेत्र में 75 और व्यवसायिक क्षेत्र में 65 डेसीबल से ज्यादा आवाज में नहीं बजा सकते हैं। प्रशासन ने अस्पताल, स्कूल, मंदिर को शांति क्षेत्र या साइलेंट जोन घोषित किया है। इनके आसपास पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखा गया है। मालवाहक में कोई भी बॉक्स बांधकर नहीं चलेंगे।