scriptCG Crime News: नशेड़ी ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार | CG Crime News: Drug addict chased woman and stabbed | Patrika News
रायपुर

CG Crime News: नशेड़ी ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: रायपुर में राजेंद्र नगर इलाके में एक सनकी ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा। इससे महिला बुरी तरह घायल हो गई।

रायपुरDec 24, 2024 / 11:12 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राजेंद्र नगर इलाके में एक सनकी ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा। इससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। आरोपी नशे का आदी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे इंद्रात्मा नगर सिद्धी विनायक चौक निवासी कल्याणी ध्रुव घर के सामने रोड को पानी से साफ कर रही थी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime News: महिला बुरी तरह से हुई घायल

CG Crime News: इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला धनराज गहरेवार ने सड़क को गीला करने का आरोप लगाकर गाली-गलौज शुरू कर दिया। इससे मना करने पर उसने चाकू निकाल लिया और महिला पर हमला कर दिया। महिला के पेट और सीने में चाकू से वार किया। इससे घबरा कर महिला बचने के लिए पड़ोसी के घर पहुंची, तो आरोपी ने पीठ में भी चाकू मारा। इसके बाद भाग निकला।
इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी धनराज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदी है। पीड़िता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Crime News: नशेड़ी ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो