scriptCG Crime: राजस्थान से आकर रायपुर में करते थे चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार | They used to come from Rajasthan and commit theft in Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Crime: राजस्थान से आकर रायपुर में करते थे चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: घर के मेन गेट का ताला लगा हुआ था। मेन गेट का ताला खोलकर भीतर गए, तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। दरवाजा खुला हुआ था। अज्ञात चोर आलमारी में सोने, चांदी के जेवरात तथा नकदी लेकर भाग निकले थे।

रायपुरDec 24, 2024 / 09:47 am

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: डीडीनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। इसमें राजस्थान के तीन चोरों को गिरतार किया गया है। पुलिस के मुताबिक सुंदरनगर निवासी डॉक्टर उमेश चंद तिवारी 9 दिसंबर की सुबह करीब 08:30 बजे अपने घर में ताला लगाकर ड्यूटी में गए थे। शाम लगभग 07:00 बजे घर वापस पहुंचे।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Crime: धान चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, चार घंटे तक लाठी-डंडों से पीटते रहे

घर के मेन गेट का ताला लगा हुआ था। मेन गेट का ताला खोलकर भीतर गए, तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। दरवाजा खुला हुआ था। अज्ञात चोर आलमारी में सोने, चांदी के जेवरात तथा नकदी लेकर भाग निकले थे। इसकी शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस और एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम भी जांच में लगी थी। जांच के दौरान संदिग्ध चोरों का लोकेशन राजस्थान में मिला। इसके बाद एक टीम राजस्थान अजमेर के केकड़ी पहुंची। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी महावीर बगरिया तथा कैलाश बगरिया को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस तीसरे आरोपी अमित सोनी को भी गिरतार किया। उसके कब्जे से 1 सोने की अंगूठी, 1 सोने का कंगन और सोने का राधा-कृष्ण लिखा हुआ लॉकेट बरामद किया गया। मामले में दो अन्य आरोपी संजय बगरिया, महेंद्र बगरिया फरार है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: राजस्थान से आकर रायपुर में करते थे चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो