scriptरेलवे का कहर जारी! छत्तीसगढ़ में आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, फटाफट देखें सूची… | These trains canceled in Chhattisgarh from today for next few days | Patrika News
रायपुर

रेलवे का कहर जारी! छत्तीसगढ़ में आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, फटाफट देखें सूची…

CG Train Cancelled: राजधानी के आसपास के शहरों के हजारों रेल यात्रियों के लिए शुक्रवार का दिन काफी मुश्किलों भरा रहा ।

रायपुरAug 26, 2023 / 10:25 am

Khyati Parihar

These trains canceled in Chhattisgarh from today for the next few days

रेलवे का कहर जारी!

CG Train Cancelled: रायपुर। राजधानी के आसपास के शहरों के हजारों रेल यात्रियों के लिए शुक्रवार का दिन काफी मुश्किलों भरा रहा, क्योंकि एक ही दिन रायपुर, दुर्ग और डोंगरगढ़ (Train Alert) की आधा दर्जन से ज्यादा लोकल ट्रेनों के पहिए थमे रहे।
वहीं एक्सप्रेस के आने-जाने का भी कोई ठिकाना नहीं। ऐसे में उन्हें 30 रुपए की बजाय 50 से 100 रुपए ज्यादा देकर किसी तरह मिनी बसों और बसों में आवाजाही करनी पड़ी। कई लोग खुद के वाहनों से आने-जाने के लिए मजबूर हुए। ऐसी स्थिति का सामना रेल यात्रियों को ऐन रक्षाबंधन त्योहार के समय करना पड़ रहा है। यात्रियों के परेशानी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोंदिया (Train Update News) से चलकर रायपुर आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए यात्री टूट पड़े।
यह भी पढ़ें

Korba Crime: उधारी की रकम वापस मांगने गए युवक को डंडे से पिट-पिटकर उतारा मौत के घाट, हत्यारा हुआ फरार

इस दौरान प्लेटफार्म पर कहीं पैर रखने तक की जगह नहीं थी। क्योंकि गोंदिया-झारसुगुड़ा, इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी पहले से रद्द है, जो एक्सप्रेस ट्रेनें चल भी रही हैं, उनके आने-जाने का कोई ठिकाना नहीं रहता है। कई दिनों से 4 से 5 घंटा देरी से (Train Update News) चलने का रेकॉर्ड परिचालन विभाग में दर्ज किया जा रहा है। रेल अफसरों के अनुसार नागपुर रेल लाइन में इंटर लॉकिंग कार्य के कारण 25 और 26 अगस्त को 10 से 12 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं।
त्योहार पर कुछ राहत देने का निर्णय: रेलवे प्रशासन के अनुसार रक्षाबंधन पर्व के दौरान कुछ राहत यात्रियों को मिलेगी। जिन ट्रेनों को सितंबर के पहले सप्ताह (Raipur Train Alert) तक कैंसिल किया गया था, उनमें से 6 से 7 ट्रेनों को 28 अगस्त से रक्षा बंधन पर्व के लिए रिस्टोर किया जा रहा है। इनमें से 4 ट्रेनों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक तथा 3 ट्रेनों को 29 अगस्त से 1 सितंबर तक के लिए रिस्टोर किया गया है ताकि त्योहार के समय यात्री आवाजाही कर सकें।
यह भी पढ़ें

Video: कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की कल दोबारा होगी बैठक, प्रभारी सैलजा भी रहेंगी मौजूद…मोहम्मद अकबर ने दी जानकारी

ये रद्द ट्रेनें त्योहार पर चलेंगी

CG Train List: बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, डोंगरगढ़-रायपुर मेमू, गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर, वडसा-चंदाफोर्ट मेमू और चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर दोनों तरफ से।

ट्रेनों पर चढ़ने और उतरने की होड़
Train Update News: हैरान-परेशान यात्री स्टेशन पर जो भी ट्रेन आती है उससे उतरने और चढ़ने की होड़ मच जाती है। रायपुर से डोंगरगढ़ की तरफ की एक दिन में 5 से 6 ट्रेनें एक साथ कैंसिल कर देने से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी झेलने पड़ी है। रेलवे की हालत ऐसी हो गई है कि न तो लोकल और न ही एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को राहत मिल पा रही है। रेलवे का ऐसा ब्लॉक लगा (Raipur News) हुआ है कि रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ मुख्य रेल लाइन हो या रायपुर से वाल्टेयर लाइन की ट्रेनें। रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर भी ब्लॉक के कारण नहीं चला जा रही।
यह भी पढ़ें

Board Exam 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब अभ्यार्थी इस तरह से देंगे एग्जाम…जानें नियम

Cg train cancelled tomorrow
Cg train cancelled today
Cg train cancelled list
train cancelled list today
upcoming cancelled trains
why trains are running late in chhattisgarh
diverted train list
irctc train, cancellation

Hindi News / Raipur / रेलवे का कहर जारी! छत्तीसगढ़ में आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, फटाफट देखें सूची…

ट्रेंडिंग वीडियो