scriptनिगम को टैक्स देने के बावजूद सड़क का पता नहीं….नाली तैयार, अब 25 हजार की आबादी परेशान | The road is not known, population of 25 thousand is upset Raipur | Patrika News
रायपुर

निगम को टैक्स देने के बावजूद सड़क का पता नहीं….नाली तैयार, अब 25 हजार की आबादी परेशान

Raipur News: शहर में कई मोहल्लों में जमीन कारोबारी मनमाने तरीके कॉलोनी का निर्माण कर रहे हैं। वे निगम , रेरा व टीएनसी के बिना स्वीकृति के ही प्लॉटों की बिक्री कर रहे हैं।

रायपुरJul 12, 2023 / 10:57 am

Khyati Parihar

The road is not known, the population of 25 thousand is upset

निगम को टैक्स देने के बावजूद सड़क का पता नहीं….नाली तैयार

Chhattisgarh News: रायपुर । शहर में कई मोहल्लों में जमीन कारोबारी मनमाने तरीके कॉलोनी का निर्माण कर रहे हैं। वे निगम , रेरा व टीएनसी के बिना स्वीकृति के ही प्लॉटों की बिक्री कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी इन प्लॉटों पर मकान बनाने वालों को हो रही हैं। उन्हें सड़क, नाली व पेयजल की सुविधा नहीं मिलती है। ऐसा ही हाल रायपुरा के सत्यम विहार कॉलोनी का है।
निगम प्रशासन ने यहां अवैध कालोनियां बसने दी। बाद में टैक्स भी लेने लगे, लेकिन जब सुविधा देने की बारी आई तो अधिकारी इन कालोनियों को अवैध बताकर जिम्मेदारी से बच रहे हैं। हालात ये है कि यहां सड़क का पता नहीं है, लेकिन नालियां बना दी गई। करीब 25 हजार रहवासी परेशान हैं।
यह भी पढ़ें

व्यापारियों के लिए बना कल्याण बोर्ड, चेयरमैन ने खुद आकर गिनाए फायदे…चैंबर भवन में जुटे प्रदेशभर के व्यवसायी

इन इलाकों को सड़क का इंतजार

नगर निगम जोन 8 के माधवराव सप्रे वार्ड के विकास विहार, सत्यम विहार, शिवम विहार, साईं मंदिर क्षेत्र, अग्रोहा सोसायटी, ठेठवार पारा, सतनामी पारा, यादव पारा, कुम्हारपारा, गायत्री पारा, निषाद पारा, ढीमर पारा, देवनगरी और आरडीए कॉलोनी के अधिकांश स्थानों पर पहुंच मार्ग नही है। भले ही लोग लाखों रुपए खर्च करके मकान बना लिए है, लेकिन आवाजाही के लिए सड़क नहीं है।
वार्ड में बहुत सारी सड़कों का निर्माण किया गया है। जल्द ही खराब सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। – वीरेन्द्र देवांगन, पार्षद माधवराव सप्रे वार्ड

यह भी पढ़ें

सिटी बसें चलती नहीं, ऑटो-टैक्सी से रोज हजारों लोगों की कट रही जेब…ज्यादा किराया देने को मजबूर लोग

रहवासियों का दर्द
हम कई वर्षों से इस कॉलोनी में रह रहे हैं। सर्दी व गर्मी में तो नाली में पानी कम होने से जैसे-तैसे निकल जाते हैं, लेकिन बरसात में करीब 15 दिनों से पानी निकासी नहीं हो रहा है, जिसके कारण परेशानी बढ़ गई है। – जगमोहन वर्मा
The road is not known, the population of 25 thousand is upset
सड़क बनाना छोड़ नाली का निर्माण जलभराव का सबसे बड़ा कारण है। पानी निकासी नहीं हो रही है। पिछले 15 -20 दिनों से पानी भरा हुआ है। घरों में सांप, बिच्छू घुस रहे हैं। पार्षद के पास शिकायत करने जाओ तो वे मिलते नहीं हैं। – दुर्गेश्वरी
The road is not known, the population of 25 thousand is upset
विधायक व पार्षदों के पास सड़क बनाने चक्कर काट रहे हैं। सड़क जहां बनना है, वहां न बनाकर खाली प्लॉटों में सड़क बना रहे हैं। कॉलोनी में सड़क व नाली तो दूर रास्ता भी ऊबड़ खाबड़ है। वाहन निकालना मुश्किल हैं। -जयंती चंद्रा
The road is not known, the population of 25 thousand is upset
सड़क नही बनने के कारण जलभराव की समस्या से हम परेशान है। पानी जमा होने के कारण बदबू और मच्छर पनप रहे हैं। शाम के बाद घर में रहना मुश्किल हो जाता है। संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। – ओमकला चौधरी

Hindi News / Raipur / निगम को टैक्स देने के बावजूद सड़क का पता नहीं….नाली तैयार, अब 25 हजार की आबादी परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो