CG News: ऑनलाइन से डेढ़ गुना ज्यादा ऑफलाइन किराया का चल रहा खेल… बुकिंग एजेंट बस स्टैंड में कर रहे यात्रियों से वसूली
CG News: रायपुर शहर में भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड में ऑनलाइन से डेढ़ गुना ज्यादा ऑफलाइन मेें किराए की वसूली का खेल चल रहा है। बुकिंग एजेंट अपनी रसीदों में टिकट काटकर यात्रियों को अपनी सवारी बताकर बसों में बिठा रहे है।
CG News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड में ऑनलाइन से डेढ़ गुना ज्यादा ऑफलाइन मेें किराए की वसूली का खेल चल रहा है। यात्रियों से अवैध बुकिंग एजेंट जमकर वसूली कर रहे है। इन मार्गों पर आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण यात्री मजबूरी में बसों से सफर कर रहे है। मजबूरी के चलते ज्यादा किराया देकर उन्हें यात्रा करना पड़ रहा है। जबकि, इन मार्गो का ऑनलाइन किराया काफी कम है। लेकिन, बुकिंग एजेंट अपनी रसीदों में टिकट काटकर यात्रियों को अपनी सवारी बताकर बसों में बिठा रहे है।
CG News: वहीं वसूली करने के लिए बुकिंग एजेटों द्वारा गुर्गो का सहारा लिया जाता है। वह यात्रियों झांसा देकर सामान सहित पकड़कर लाते हैं। किराए के संबंध में पूछताछ करने पर दुर्रव्यवहार करने से नहीं चूकते। कई बार इसे लेकर बस स्टैण्ड में मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। अक्सर लंबी दूरी की अंतरराज्यीय बसों में सवारी बिठाने को लेकर विवाद होता है। नशे की हालात में उनके गुर्गे बस स्टैण्ड के आसपास घूमते रहते है। हालांकि कई बार उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। लेकिन, कुछ दिनों बाद फिर सक्रिय हो जाते हैं। बता दें कि रायपुर से अंतरराज्यीय मार्गों पर करीब 100 बसों का आवागमन होता है।
CG News: यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि बस स्टैण्ड में अवैध रूप से बुकिंग एजेंट डेरा डालकर बैठे हुए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई बार पुलिस, परिवहन और जिला प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं। कार्रवाई करने के कुछ दिन बाद फिर से वह अपने काम में लग जाते हैं। उनके कारण ही यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही, निर्धारित किराए से ज्यादा देना पड़ता है। जबकि, अधिकृत ट्रैवल्स संचालकों द्वारा निर्धारित किराया ही लिया जाता है। साथ ही, बकायदा सीट उपलब्ध कराई जाती है।
CG Bus News: 50 से ज्यादा बुकिंग एजेंट
भाठागांव बस स्टैण्ड में 50 से ज्यादा बुकिंग एजेंटों का कारोबार चल रहा है। जबकि उनके पास एक भी बस और लाइसेंस तक नहीं है। इसके बाद भी वह अपनी टिकट काटकर देते है। अक्सर बसों के खाली चलने के कारण मजबूरी में उन्हे बसों में बिठाना पड़ता है। बताया जाता है कि कई बार अधिकृत और अवैध एजेंटो के बीच विवाद हो चुका है।
इस तरह का खेल
अवैध बुकिंग एजेंट लैपटाॅप और मोबाइल के जरिए गंतव्य स्थान और किराए की स्थिति देखते है। जिस बस में किराया कम और खाली रहती है, उसी बस की टिकट अपने स्लीप में काटकर यात्रियों को बस में बिठाते हैं। वहीं चालक-परिचालकों एवं बस मालिक द्वारा विरोध करने पर दोबारा सवारी नहीं लाने की धमकी तक दी जाती है। सवारी नहीं मिलने के कारण खाली बस चलाने की मजबूरी में यात्रियों को बिठाया जाता है।
यहां खबरें और भी..
1. स्कूल बस सहित कामर्शियल वाहनों पर भी लगेगा लोकेशन डिवाइस, महिलाओें की सुरक्षा में होगी आसानी
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश के बाद राज्य सरकार राज्य सरकार ने परिवहन विभाग को सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों में अब व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (Vehicle Location Tracking Device) युक्त पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दे दिया है। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. राजधानी के 15 बस ऑपरेटरों को नोटिस, इस मामले में होगी सख्त कार्रवाई..
अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड रावाभांठा में आवागमन को अवरुद्ध कर सड़क में यात्री बसों की पार्किंग करने वाले 15 ऑपरेटर को नोटिस जारी किया गया है। सप्ताहभर में जवाब मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ (Notice issued to Bus Operators) चलानी कार्रवाई की जाएगी। यहां पढ़े पूरी खबर…
Hindi News / Raipur / CG News: ऑनलाइन से डेढ़ गुना ज्यादा ऑफलाइन किराया का चल रहा खेल… बुकिंग एजेंट बस स्टैंड में कर रहे यात्रियों से वसूली