केंद्रीय गृहमंत्री तक पहुंची शिकायत
राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए जांच की मांग की है। नेताम का कहना है, आदिवासियों के धर्मान्तरण होने पर पुलिस अधीक्षक की स्वीकारोक्ति एवं सरकार के जिम्मेदार मंत्रियों के परस्पर विरोधी बयान अत्यंत गंभीर और चिंताजनक हैं।
यह है नेताओं का कहना
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, सुकमा एसपी ने जिस प्रकार से पत्र लिखा है, उससे स्पष्ट है कि धर्मांतरण प्रमाणित है। सरकार के संरक्षण में हो रहा है। वहीं अंबिकापुर में भी बाहर से आकर लोग बस रहे हैं। इन मामलों में हाई पॉवर कमेटी बनाकर जांच करवाई जाए।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा, मुझे लगता है कि एकाद प्रकरण की जानकारी आने के बाद पुलिस अधीक्षक का पत्र सामने आया है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कही भी ऐसी कोई भी परिस्थिति का निर्माण नहीं हो रहा है।
कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए लिखा पत्र
एसपी सुकमा सुनील शर्मा ने कहा, यह पत्र इसलिए जारी किया गया है कि पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी ऐसे मामलों पर नजर रखें ताकि भविष्य में कानून व्यवस्था बिगडऩे के हालात ना बनें और आवश्यक कदम उठाए जाएं। किसी भी तरह से सामाजिक समरसता प्रभावित ना हो।