29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच जवानों का हौसला बढ़ाने स्कूली बच्चों ने निकाला तिरंगा जुलूस

देश के जवानों का हौसला बढ़ाने और जवानों को ये बताने की देशवासी उनके साथ हैं शहर में एक अनोखी तिरंगा यात्रा निकाली

less than 1 minute read
Google source verification
Tiranga yatra

देश में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच जवानों का हौसला बढ़ाने स्कूली बच्चों ने निकाला तिरंगा जुलूस

रायपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच देश के जवानों का हौसला बढ़ाने और जवानों को ये बताने की देशवासी उनके साथ हैं शहर में एक अनोखी तिरंगा यात्रा निकाली।

राजधानी रायपुर के गुरुकुल स्कूल के 1500 विद्यार्थियों ने 800 मीटर तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। यात्रा सुबह 9.30 बजे स्कूल से निकली जो सिटी के प्रमुख मार्गों से होते हुए 12.30 बजे गांधी मैदान में समाप्त हुई। इसके अलावा भी शहर के अलग-अलग जगहों पर शहरवासी तिरंगा लेकर निकले और भारत माता की जय, और जयहिंद जैसे नारे लगाए गए।

200 मीटर से हुई थी शुरुआत
स्कूल के दीपक कुकरेजा ने बताया कि हम हर साल 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालते हैं। इसकी शुरुआत 200 मीटर से हुई थी जो बढकऱ 400 फिर 500 हुई और इस बार 800 मीटर की यात्रा निकाली गई।

टीचर्स और बच्चे करते हैं तैयार
यात्रा में लगने वाले तिरंगे की सिलाई स्कूल की टीचर्स और छात्राएं करती हैं। जब वे इसे सील रही होती हैं उस वक्त ही देशभक्ति की भावना प्रबल हो चुकी होती है और जब वे यात्रा पर निकलते हैं तो उत्साह देखते ही बनता है।

गौरतलब है कि बालकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप तबाह करने से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारत पर नाकाम हवाई हमला किया। जिसपर वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें सेना ने पाकिस्तान का एक लड़ाकु विमान मार गिराया। इस दौरान भारतीय वायुसेना का विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग