यह भी पढ़ें:
CG Rajyotsava 2024: राज्योत्सव में बाॅलीवुड के इन चार सिंगरों का होगा आगमन… 4 से 6 नवंबर तक चलेगा जबरदस्त आयोजन निःशुल्क बस सेवा
रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालीबाडी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से संचालित होंगी। ऐसी बसों पर राज्योत्सव के लिए निःशुल्क बस सेवा प्रदर्शित रहेगा। रायपुर शहर से बसे दोपहर 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे, शाम 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे और रात्रि 9 बजे रवाना होंगी। इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें शाम 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे, रात्रि 9 बजे और अंतिम बस रात्रि 10 बजे रवाना होंगी।
राज्योत्सव में दोपहिया चालकों के बनेंगे लर्निंग लाइसेंस
नई राजधानी स्थित राज्य उत्सव मेला स्थल तूता में दोपहिया चालकों का लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा। इसे कृषि विभाग के स्टॉल के पास
परिवहन विभाग द्वारा मेला स्थल में स्टॉल लगाया जाएगा। इसके लिए विभागीय टीम को तैनात रहेगी। आवेदन करने वाले को आधार कार्ड, फोटो और आयु के लिए 10वीं की मार्कशीट और अन्य प्रमाणित दस्तावेज पेश करना पड़ेगा। ट्रैफिक नियमों के संबंध में सवालों के जवाब देने पर तुरंत लाइसेंस बनाकर दिया जाएगा।