scriptछत्तीसगढ़ की राजनीति में कुछ बड़ी हलचल के संकेत, CM हाउस पहुंचे कांग्रेस के दर्जन भर विधायक | Signs of big stir in Chhattisgarh politics dozen Cong MLAs in CM house | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजनीति में कुछ बड़ी हलचल के संकेत, CM हाउस पहुंचे कांग्रेस के दर्जन भर विधायक

Chhattisgarh Politics: ढाई-ढाई साल के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में गुरुवार को हलचल एक बार फिर तेज हो गई। पिछले कुछ दिनों से जारी उथल-पुथल से छत्तीसगढ़ की राजनीति में कुछ बड़ी हलचल होने के संकेत मिल रहे हैं।

रायपुरAug 26, 2021 / 04:19 pm

Ashish Gupta

ts_vs_bhupesh.jpg

छत्तीसगढ़ की राजनीति में कुछ बड़ी हलचल के संकेत, CM हाउस पहुंचे कांग्रेस के दर्जन भर विधायक

रायपुर. Chhattisgarh Politics: ढाई-ढाई साल के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में गुरुवार को हलचल एक बार फिर तेज हो गई। बुधवार की तरह गुरुवार को भी प्रदेश में अटकलों का बाजार गर्म रहा। इस बीच मंत्रियों और विधायकों को भी दिल्ली बुलाए जाने की खबरें आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से जारी उथल-पुथल से छत्तीसगढ़ की राजनीति में कुछ बड़ी हलचल होने के संकेत मिल रहे हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 18 अगस्त से दिल्ली में मौजूद हैं।
इस बीच गुरुवार को कांग्रेस के दर्जन भर विधायक सीएम हाउस पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री निवास पहुंचे विधायकों में विधायक बृहस्पत सिंह, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, गुरुदयाल बंजारे, पुरषोत्तम कंवर, कुंवर निषाद, चिंतामणि महाराज, भुनेश्वर बघेल और विधायक रश्मि सिंह अन्य शामिल हैं। विधायकों के सीएम हाउस पहुंचने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहा है।
उधर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) बीते दो दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी फैसला आलाकमान पर ही छोड़ दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस के आलाकमान को छत्तीसगढ़ की राजनीतिक स्थिति स्पष्ट कर बुधवार रायपुर पहुंचे। यहां पहुंचते ही ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर उनके तीखे और सख्त तेवर दिखाई दिए।
रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा, जो ढाई-ढाई साल का राग अलाप रहे हैं, वे राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें वो कभी सफल नहीं होंगे। इस मामले में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने भी स्पष्ट कर दिया है। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर यह दोहराया कि मैंने पहले भी कहा था, फिर कह रहा हूं जब तक आदेश है, तब तक इस पद पर हूं। जब वे कहेंगे, तब इस पद का त्याग कर दूंगा। इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ की राजनीति में कुछ बड़ी हलचल के संकेत, CM हाउस पहुंचे कांग्रेस के दर्जन भर विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो