script26 साल में पहली बार नहीं निकलेगी गुरु घासीदास की शोभायात्रा, सादगी से मनाई जाएगी जयंती | Shobhayatra not organised on the occasion of Guru Ghasidas jayanti | Patrika News
रायपुर

26 साल में पहली बार नहीं निकलेगी गुरु घासीदास की शोभायात्रा, सादगी से मनाई जाएगी जयंती

– कोरोना महामारी के चलते सतनामी समाज ने लिया निर्णय- 16 दिसंबर को हर साल निकलती थी शोभायात्रा

रायपुरDec 07, 2020 / 11:47 am

Ashish Gupta

रायपुर. कोरोना के कारण सतनाम पंथ के महान संत बाबा गुरु घासीदास की जयंती के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर को निकलने वाली शोभायात्रा इस बार नहीं निकलेगी। सतनामी समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया। साथ ही 18 दिसंबर को जयंती समारोह सादगी के साथ मनाना तय किया है। इस अवसर पर जगह-जगह पवित्र जैतखंब पर सफेद पालो लहराएगा, परंतु भव्य कार्यक्रम नहीं होगा, जिसमें हजारों लोग जुटा करते थे।
बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत सतनामी समाज के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते है। कोरोना संकट के कारण जिला प्रशासन के आदेश पर शोभायात्रा स्थगित कर दी गई है, जिसकी शुरुआत 26 वर्ष पूर्व 1994 को स्व. नरसिंह मंडल ने 16 दिसंबर को शोभायात्रा का शुभारंभ किया था तब से शोभायात्रा में पंथी व गुरु की शिक्षाओं को प्रदर्शित करती हुई आकर्षक झांकियों के साथ लगभग 50 हजार लोग श्वेत वस्त्र धारण कर एक साथ शामिल होते है यह परम्परा इस बार टूट रही है।

सिर्फ दो दिवसीय आयोजन
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष केपी खण्डे, सरंक्षक शकुन डहरिया एवं प्रवक्ताा चेतन चंदेल ने बताया कि समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को न्यू राजेन्द्र नगर स्थित मिनीमाता स्मृति भवन में सतनामी समाज की बैठक में प्रमुख लोग शामिल हुए। 13 दिसंबर को निकलने वाली बाइक रैली व 16 दिसंबर की शोभायात्रा को स्थागित करने का निर्णय लिया गया।

इस बार केवल दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। 17 दिसम्बर को महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती, साहित्यिक संगोष्ठी व अलंकरण समारोह का मुख्य आयोजन न्यू राजेन्द्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन प्रांगण में प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाईड लाइन के नियमों का पालन करते हुए सादगीपूर्वक आयोजित होगा।

Hindi News / Raipur / 26 साल में पहली बार नहीं निकलेगी गुरु घासीदास की शोभायात्रा, सादगी से मनाई जाएगी जयंती

ट्रेंडिंग वीडियो