scriptPandit Pradeep Mishra: 25 जुलाई से भिलाई में होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा, तय हुआ पार्किंग रूट | Shiv Mahapuran Katha by Pandit Pradeep Mishra will be held in Bhilai from July 25 | Patrika News
रायपुर

Pandit Pradeep Mishra: 25 जुलाई से भिलाई में होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा, तय हुआ पार्किंग रूट

Pandit Pradeep Mishra: अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) की शिवमहापुराण कथा भिलाई में 25 जुलाई से शुरू होगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है..

रायपुरJul 24, 2024 / 07:33 am

चंदू निर्मलकर

pandit pradeep mishra in CG
Pandit Pradeep Mishra: छत्तीसगढ़ के भिलाई में सावन महीने में सीहोर के कुबेरेश्वर धाम (Sehore Kubereshwar Dham) वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की शिवमहापुराण कथा जयंती स्टेडियम में होगी। शिवमहापुराण कथा 25 जुलाई से शुरू होगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने पार्किंग रुट तय कर लिया है।
कथा सुनने के लिए लाखों की तादाद में भक्त पहुंचते हैं। ( Pandit Pradeep Mishra ) इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया है। रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निम्नानुसार मार्ग, पार्किंग व डायवर्सन प्लान तैयार निर्धारित किया गया है।

Pandit Pradeep Mishra: पुलिस ने तय किया पार्किंग रूट

रायपुर, चरोदा व भिलाई 3 की ओर से आने वाले वाहन चालक टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक, पावर हाउस अण्डर ब्रिज, मूर्गा चौक, बेरोजगार तिराहा, सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड में पार्क करेंगे। वहां से कथा स्थल पैदल जाएंगे।
बेमेतरा, धमधा दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक धमधा नाका ओवरब्रिज, ग्रीन चौक, राजेंद्र पार्क, वाय शेप ब्रिज, सेक्टर 9 चौक, ग्लोब चौक, सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे। वहां से कथा स्थल पैदल जाएंगे।
राजनांदगांव, बालोद की ओर से आने वाले वाहन चालक पुलगांव चौक, जेल तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग, हेलीपेड ग्राउण्ड, फुटबाल ग्राउण्ड मां पार्किंग करेंगे। वहां से कथा स्थल पैदल जाएंगे।

धमतरी, पाटन की ओर से आने वाले वाहन चालक उतई, उतई तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग, हेलीपेड ग्राउंड, फुटबाल ग्राउण्ड में पार्किंग करेंगे। वहां से कथा स्थल पैदल जाएंगे।

वीआईपी पास वाले

वीआईपी पास वाले वाहन बेरोजगार तिराहा से प्रवेश कर शहीद पार्क के सामने पार्किंग करेंगे। उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक तक किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जयंती स्टेडियम कटिंग फारेस्ट एवेंयू मार्ग से कार्यक्रम स्थल जयंती स्टेडियम तक पैदल आना जाना प्रतिबंधित रहेगा।

भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि असुविधा से बचने के लिए कथा स्थल जयंती स्टेडियम आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गों का उपयोग करें। शिवमहापुराण कथा के दौरान इस संपूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Hindi News / Raipur / Pandit Pradeep Mishra: 25 जुलाई से भिलाई में होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा, तय हुआ पार्किंग रूट

ट्रेंडिंग वीडियो