पिछले वर्ष ही शुरू हो गई थी जांच
इस सबंध में लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच मई 2019 में शुरू करा दी थी। सीमांकन कराने के बाद खसरा क्रमांक 150/3 के 1.072 हेक्टेयर में 28 लोगों को कब्जा करने का खुलासा हुआ था। मामले की जांच के बाद एसडीएम के माध्यम से भी लोगों को नोटिस तो दिया गया, लेकिन एक साल बाद अब सिर्फ पटवारी पर ही कार्रवाई हो पाई है। भू माफिया इस इलाके में इतने सक्रिय हैं कि पटवारी व आरआई की मदद से लगातार अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।
जांच रिपोर्ट में सामने आया सच
जांच रिपोर्ट में साफ लिखा है कि उक्त इलाके से मुनारा गायब कर दिया गया है। मुनारा नहीं होने के कारण खसरा क्रमांक 129, 130 और 150 को आधार मानकर दक्षिण दिशा की ओर चलकर व खसरा नंबर 159, 163 को आधार मानकर उत्तर दिशा की ओर चलकर व खसरा नंबर 150/12 के पश्चिम को बिंदू मानकर पूर्व दिशा की ओर खसरा क्रमांक 150/03 के आधार बिंदुओं को निर्धारित कर संपूर्ण भूमि की जांच की गई।