केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए नवीन आवेदन और 2019 से 2023 तक के शैक्षणिक सत्र के लिए नवीनीकरण आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। अब 15 दिसंबर तक विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन का मौका है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित थी। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य, कला विषय के उत्तीर्ण वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पारिवारिक वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए तक हो।
इसी प्रकार वे विद्यार्थी जो मान्यता प्राप्त कॉलेज-विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं वह भी आवेदन की पात्रता रखते हैं। विद्यार्थियों के आवेदन के लिए राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ किया किया गया है। साथ ही नेशनल स्कालरशिप पोर्टल द्वारा नया होमपेज और वन टाइम रजिस्ट्रेशन वेब वर्जन व मोबाइल ऐप हैं।
वहीं, समस्त आवेदित विद्यार्थियों का महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन होने की तिथि 31 दिसंबर कर दी गई है। पहले वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित थी। एनएसपी की विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की वेबसाइट देख सकते हैं।