scriptखुशखबरी: Bhilai Steel Plant में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर IIT वाले कर कते है आवेदन | Sail recruitment 2019: Apply for 296 vacancies in bhilai steel plant | Patrika News
रायपुर

खुशखबरी: Bhilai Steel Plant में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर IIT वाले कर कते है आवेदन

Bhilai Steel Plant में 296 पदाें पर निकली भर्ती, 26 से कर सकतें है आवेदन .

रायपुरOct 22, 2019 / 11:05 pm

CG Desk

खुशखबरी: Bhilai Steel Plant में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर IIT वाले कर कते है आवेदन

खुशखबरी: Bhilai Steel Plant में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर IIT वाले कर कते है आवेदन

रायपुर। प्रदेश के बेरोजगारों के लिए ख़ुशी की खबर है, महारत्न कंपनी सेल ने अपने भिलाई स्टील प्लांट (bhilai steel plant) में विभिन्न 296 पदों पर भर्ती (recruitment) करने जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दिवाली से एक दिन पहले यानी 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक शुरू रहेगी।

पिछले एक दशक से किडनी की बीमारी से जूझ रहे ग्रामीण,राज्यपाल पहुंची तो इलाज का पूरा खर्च उठाने को तैयार हुई सरकार

इन पदों पर निकली हैं भर्ती
सेल के स्टील प्लांट (bilai steel plant) में जिन 296 पदों (296 post) पर भर्ती (recruitment) हो रही है, उनमें ऑपरेटर सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) के 123 पद व अटेंडेंड सह तकनीशियन (प्रशिक्षु/बॉयलर ऑपरेटर) के 53 पद हैं।

राजधानी पुलिसकर्मी अपने ही विभाग से लूट रहे रुपए, अधिकारी से कर्मचारी तक इस खेल में है शामिल

अन्य पदों में माइनिंग फोरमेन के 14, माइनिंग मेट-30 पद, सर्वेयर- 4 पद, सब फायर स्टेशन आफिसर (प्रशिक्षु)-08 पद, फायरमैन सह फायर इंजीनियर ड्राइवर प्रशिक्षु 36 पद, जूनियर स्टाफ नर्स प्रशिक्षु- 21 पद, एवं फार्मासिस्ट प्रशिक्षु के सात पद शामिल हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15/11/2019 हैं। अटेंडेंड सह तकनीशियन (प्रशिक्षु/बॉयलर ऑपरेटर) के 53 पदों के लिए 10वीं पास कर आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी भी अावेदन कर सकते हैं।

आदिवासियों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा Education City के नाम पर पूर्व IAS ओपी चौधरी ने लूट लिया हमारा जमीन

भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रविष्ट करने की प्रारंभिक तिथि- 26-10-2019
आनलाइन आवेदन प्रविष्ट करने की अंतिम तिथि- 15-11-2019
शुल्क भुगतान विवरण प्रविष्टि की अंतिम तिथि- 16-11-2019

Hindi News / Raipur / खुशखबरी: Bhilai Steel Plant में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर IIT वाले कर कते है आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो