scriptराजधानी नहीं गड्ढों का शहर बना रायपुर, दो दिन की बारिश में खुली सड़क डामरीकरण की पोल, फिर से उबड़-खाबड़… | Road asphalting pole exposed in two days of rain | Patrika News
रायपुर

राजधानी नहीं गड्ढों का शहर बना रायपुर, दो दिन की बारिश में खुली सड़क डामरीकरण की पोल, फिर से उबड़-खाबड़…

Chhattisgarh News : बीते एक साल से गडढे़ वाली सड़कों पर चलने के बाद आम लोग सड़कों का निर्माण होता देखकर खुश थे।

रायपुरDec 02, 2023 / 07:56 am

Kanakdurga jha

राजधानी नहीं गड्ढों का शहर बना रायपुर, दो दिन की बारिश में खुली सड़क डामरीकरण की पोल, फिर से उबड़-खाबड़...

राजधानी नहीं गड्ढों का शहर बना रायपुर, दो दिन की बारिश में खुली सड़क डामरीकरण की पोल, फिर से उबड़-खाबड़…

रायपुर। Chhattisgarh News : बीते एक साल से गडढे़ वाली सड़कों पर चलने के बाद आम लोग सड़कों का निर्माण होता देखकर खुश थे। यह खुशी दो दिन में ही गायब हो गई। बता दें कि बीते 10 दिनों से राजधानी की अधिकांश सड़कों में डामरीकरण किया जा रहा है। निर्माण में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। अधिकांश जगहों पर डामरीकरण करते ही गिट्टियां निकल रही हैं।
यह भी पढ़ें

बेखौफ बिक रही अवैध शराब… विरोध करने पर दुकानदारों ने कर दी पिटाई, FIR दर्ज



लाखेनगर चौक से लेकर पुरानी बस्ती थाना के बीच दो दिन पहले डामरीकरण किया गया था। यहां पर वाहनों के दौड़ने से गिट्टियां उखड़ रही हैं। जितनी धूल सड़क बनने से पहले उड़ रही थी उतनी ही अभी भी उड़ रही है। मामले की शिकायत स्थानीय लोगाें ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से की है। बता दें कि अलग-अलग कारणों से शहर की अधिकांश सड़कें कुछ दिन पहले तोड़ दी गई थी।
ऐसा हुआ निर्माण

पुरानी बस्ती से लाखेनगर चौक तक सड़क का निर्माण हुआ है। उस सड़क में रात को दर्जनों चार पहिया वाहन खड़े होते हैं। रात में ही सड़क का निर्माण किया गया, लेकिन जहां-जहां चार पहिया वाहन खड़े थे उन जगहों को छोड़कर सड़क निर्माण हुआ है।
यह भी पढ़ें

IND Vs AUS T-20 : कुछ ही देर में शुरू होगी स्टेडियम के अंदर एंट्री, जाने से पहले फटाफट देखें रुट



ऐस खुल गया भेद

बी दो दिनों से हल्की बारिश राजधानी में हुई थी। जिसके कारण सड़क से डामर की चादर धुल गई और वाहनों के पहियों से निकल गई, जिससे गिट्टियां बाहर आ गई। बता दें कि कोटा रोड में भी डामरीकरण किया गया है, यहां पर भी सभी तरह से रोलिंग नहीं होने के कारण उबड़-खाबड़ सड़क बन गई है।

जिन जगहाें में डामर निकलने और गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत मिली है वहां दोबारा निर्माण कराया जाएगा। ठेकेदार पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
– आशीष मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी, स्मार्ट सिटी

Hindi News/ Raipur / राजधानी नहीं गड्ढों का शहर बना रायपुर, दो दिन की बारिश में खुली सड़क डामरीकरण की पोल, फिर से उबड़-खाबड़…

ट्रेंडिंग वीडियो