scriptसड़क पर नशेड़ियों का दंगल, कार में तोड़फोड़-मारपीट | riot of drug addicts on the road | Patrika News
रायपुर

सड़क पर नशेड़ियों का दंगल, कार में तोड़फोड़-मारपीट

Raipur News : मामूली बात पर युवकों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की। नशेड़ियों ने बीच रोड पर जमकर उत्पात मचाया।

रायपुरJun 11, 2023 / 10:49 am

चंदू निर्मलकर

सड़क पर नशेड़ियों का दंगल, कार में तोड़फोड़-मारपीट

सड़क पर नशेड़ियों का दंगल, कार में तोड़फोड़-मारपीट

Raipur News : मामूली बात पर युवकों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की। नशेड़ियों ने बीच रोड पर जमकर उत्पात मचाया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस के मुताबिक वीआईपी चौक से तेलीबांधा की ओर से क्रेटा कार सीजी 04 एमएन 2016 आ रही थी।
यह भी पढ़ें

मंत्री कवासी लखमा का चैलेंज, कहा- चार साल में एक भी धर्मांतरण हुआ है तो बता दें.. छोड़ दूंगा राजनीति

उसी दौरान रात करीब 10 बजे नवीन डड़सेना प्रेमिका पान सेंटर के सामने सड़क पार कर रहा था। उसे देखकर कार सवार युवक ने अचानक ब्रेक मारा। इसी बात को लेकर नवीन का कार सवार शारीब मेमन, मेहुल ठक्कर, सुमन जार्ज से विवाद हो गया। (chhattisgarh news) दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी। नवीन के दोस्त नागेश यादव, अनिकेत मालाहरे, अनमोल यादव, मुकेश कुमार व अन्य पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

चौरसिया कॉलोनी और भैरवनगर में निगम का चला बुलडोजर, कब्जा हटा

दूसरी ओर से शारीब ने भी अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। इससे विवाद और बढ़ गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। लाठी-डंडा और रॉड से एक-दूसरे पर हमला किया गया। कार में भी तोड़फोड़ हुआ। इसमें कुछ नशेड़ी शामिल थे। (cg raipur news) उन्होंने बीच रोड जमकर बवाल किया। घटना की सूचना मिलने पर तेलीबांधा पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें

भीषण गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी से हजारों यात्री हो रहे परेशान, समय सारिणी दरकिनार

देर रात तक पान दुकान में नशेड़ियों का मजमा

शहर में कई पान दुकान हैं, जो सारे नियम-कायदों के विपरीत देर रात तक खुले रहते हैं। पुलिस वाले ध्यान नहीं देते और न ही नगर निगम वाले झांकने आते हैं। (raipur news) तेलीबांधा रोड में प्रेमिका पान दुकान, लोधीपारा चौक और विधानसभा रोड, आमापारा ओवरब्रिज, लालगंगा शॉपिंग मॉल, राज टॉकीज, पुराना नगर निगम बिल्डिंग आदि स्थानों की पान दुकानों में देर रात तक नशेड़ियों का मजमा लगा रहता है इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।

Hindi News / Raipur / सड़क पर नशेड़ियों का दंगल, कार में तोड़फोड़-मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो