उसी दौरान रात करीब 10 बजे नवीन डड़सेना प्रेमिका पान सेंटर के सामने सड़क पार कर रहा था। उसे देखकर कार सवार युवक ने अचानक ब्रेक मारा। इसी बात को लेकर नवीन का कार सवार शारीब मेमन, मेहुल ठक्कर, सुमन जार्ज से विवाद हो गया। (chhattisgarh news) दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी। नवीन के दोस्त नागेश यादव, अनिकेत मालाहरे, अनमोल यादव, मुकेश कुमार व अन्य पहुंच गए।
दूसरी ओर से शारीब ने भी अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। इससे विवाद और बढ़ गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। लाठी-डंडा और रॉड से एक-दूसरे पर हमला किया गया। कार में भी तोड़फोड़ हुआ। इसमें कुछ नशेड़ी शामिल थे। (cg raipur news) उन्होंने बीच रोड जमकर बवाल किया। घटना की सूचना मिलने पर तेलीबांधा पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया।
देर रात तक पान दुकान में नशेड़ियों का मजमा शहर में कई पान दुकान हैं, जो सारे नियम-कायदों के विपरीत देर रात तक खुले रहते हैं। पुलिस वाले ध्यान नहीं देते और न ही नगर निगम वाले झांकने आते हैं। (raipur news) तेलीबांधा रोड में प्रेमिका पान दुकान, लोधीपारा चौक और विधानसभा रोड, आमापारा ओवरब्रिज, लालगंगा शॉपिंग मॉल, राज टॉकीज, पुराना नगर निगम बिल्डिंग आदि स्थानों की पान दुकानों में देर रात तक नशेड़ियों का मजमा लगा रहता है इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।