scriptरिटायर्ड IAS दिनेश श्रीवास्तव ने सफलतापूर्वक पूरा किया हैदराबाद का हाफ मैराथन | Retired IAS Dinesh Srivastava successfully completes Half Marathon | Patrika News
रायपुर

रिटायर्ड IAS दिनेश श्रीवास्तव ने सफलतापूर्वक पूरा किया हैदराबाद का हाफ मैराथन

भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर के सेवानिवृत अधिकारी और एनएमडीसी के सलाहकार दिनेश श्रीवास्तव ने हैदराबाद मैराथन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। रविवार की सुबह हैदराबाद में आयोजित मैराथन के ग्यारहवे संस्करण में दिनेश श्रीवास्तव ने सुपर वेटरन कैटेगरी में 21 किलोमीटर की दूरी तय समय में सफलतापूर्वक पूरी की।

रायपुरAug 28, 2022 / 04:39 pm

Sakshi Dewangan

IAS

रायपुर. छत्तीसगढ़ कैडर के सेवानिवृत अधिकारी और एनएमडीसी के सलाहकार दिनेश श्रीवास्तव ने. हैदराबाद में आयोजित मैराथन के ग्यारहवें संस्करण में दिनेश श्रीवास्तव ने सुपर वेटरन कैटेगरी में 21 किलोमीटर की दूरी तय समय में सफलतापूर्वक पूरी की. भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर के सेवानिवृत अधिकारी और एनएमडीसी के सलाहकार दिनेश श्रीवास्तव ने हैदराबाद मैराथन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। रविवार की सुबह हैदराबाद में आयोजित मैराथन के ग्यारहवे संस्करण में दिनेश श्रीवास्तव ने सुपर वेटरन कैटेगरी में 21 किलोमीटर की दूरी तय समय में सफलतापूर्वक पूरी की।

गौरतलब हो कि हैदराबाद रनर्स सोसाईटी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले मैराथन में इस बार 16 हजार के अधिक धावको ने हिस्सा लिया था जिसमें तीन श्रेणियों में मैराथन आयोजित था। फुल मैराथन 42.19 किलोमीटर, हाफ मैराथन 21.09 किलोमीटर और तीसरी श्रेणी मे 10 किलोमीटर श्रेणी का मैराथन आयोजित था जिसमें 18 से 35 वर्ष, 35 से 45 वर्ष और 45 वर्ष से उपर उम्र श्रेणी में देशभर के करीब 40 शहरों और गांवों से आए हुए धावको ने हिस्सा लिया।

हैदराबाद मैराथन को देश में होनेवाले प्रमुख मैराथन में शामिल किया जाता है और यह देश में मैराथन का दूसरा सबसे बड़ा सालाना आयोजन है। हैदराबाद में आयोजित इस साल के मैराथन को एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन का नाम भी दिया गया था क्योकि मैराथन के मुख्य आयोजक एनएमडीसी और प्रायोजक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक था।

Hindi News / Raipur / रिटायर्ड IAS दिनेश श्रीवास्तव ने सफलतापूर्वक पूरा किया हैदराबाद का हाफ मैराथन

ट्रेंडिंग वीडियो