शैक्षिक योग्यता : एनआईटी (NIT) में एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास मान्य प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से B.E./B. Tech. या समकक्ष और M.E./M. Tech. या B.Arch और M.Arch या समकक्ष या Ph.D डिग्री के साथ 1 से 9 साल का अनुभव होना चाहिए।
पद का नाम :
1. एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)
2. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
वेतनमान :
पद 1- एसोसिएट प्रोफेसर : वेतन – 1,39,600 रुपए रुपए प्रति महीना
पद 2- असिस्टेंट प्रोफेसर : वेतन – 15,600- 39,100 रुपए रुपए प्रति महीना
रिक्त पदों की संख्या : 84
आयु सीमा : इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : एनआईटी (NIT) में निकली इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि :
– एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2017– एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2017
– असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2017
www.nitrr.ac.in पर विजिट करें या यहां [typography_font:18pt;” >क्लिक करें।