नए साल के जश्न की पार्टी के लिए होटल, रेस्टोरेंट का अस्थायी लाइसेंस आज होगा जारी
एक सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने बताया है कि प्रदेश में आरक्षकों की भर्ती के लिए चयन समिति की गठन भी किया जा चुका है। आरक्षक भर्ती को लेकर संभाग स्तर पर चयन समिति गठित कर दी गयी है। रायपुर संभाग के लिए रायपुर एसएसपी अजय कुमार यादव चेयरमैन होंगे, वहीं गोवर्धन राम सीएएफ कमांडेंट, धमतरी एएसपी मनीषा ठाकुर सदस्य होंगे।छत्तीसगढ़ : तीन शादी के बाद भी नहीं बुझी अधेड़ की हवस, मासूम बेटी को बनाया शिकार
वहीं सरगुजा संभाग के आरक्षक चयन में सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा चेयरमैन होंगे, जबकि सूरजपुर के एएसपी हरीश राठौर और 10वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट भुनेश्वर सिंह पैकरा सदस्य होंगे, जबकि बस्तर संभाग के लिए बस्तर के एसपी दीपक झा चयन समिति के चेयरमैन होंगे, जबकि कोंडागांव के एएसपी अनंत साहू और 5वीं बटालियन के सहायक सेनानी बलवान सिंह कंवर सदस्य होंगे।