scriptPRSU का 26वां दीक्षांत समारोह आज , मंच संचालन के साथ छात्रों ने सीखा डिग्री लेने का तरीका | Ravi's 26th convocation today | Patrika News
रायपुर

PRSU का 26वां दीक्षांत समारोह आज , मंच संचालन के साथ छात्रों ने सीखा डिग्री लेने का तरीका

PRSU 26th Convocation : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) का 26वां दीक्षांत बुधवार दोपहर 11:30 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

रायपुरMay 24, 2023 / 11:25 am

चंदू निर्मलकर

PRSU का 26वां दीक्षांत समारोह आज , मंच संचालन के साथ छात्रों ने सीखा डिग्री लेने का तरीका

PRSU का 26वां दीक्षांत समारोह आज , मंच संचालन के साथ छात्रों ने सीखा डिग्री लेने का तरीका

PRSU 26th Convocation : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) का 26वां दीक्षांत बुधवार दोपहर 11:30 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। मंगलवार को प्रोफेसरों और छात्रों ने रिहर्सल किया। रिहर्सल में शामिल होने के लिए छात्र, प्रोफेसर और कुलपति सुबह 11:30 बजे ऑडिटोरियम पहुंचे। (CG Breaking News) रिहर्सल के दौरान प्रोफेसरों ने शपथ पढ़ना सीखा। छात्रों को प्रोफेसरों ने डिग्री लेने और मुख्य अतिथि के सामने पेश होने का आचरण भी सिखाया गया।
यह भी पढ़ें

फूल चौक-तात्यापारा रोड : सबसे व्यस्ततम रोड के लिए 30 करोड़ की घोषणा, लेकिन अभी तक कोई अमल नहीं

महंत भी पहुंचे रिहर्सल में

रिहर्सल में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्यामसुंदर दास भी पहुंचे थे। उन्होंने भी डिग्री लेने का तरीका सीखा। (Raipur Breaking News) महंत दास को इस सत्र विवि से डी लिट की डिग्री दी जा रही है। महंत दास ने संस्कृत भाषा में यह डिग्री ली है। महंत दास के अलावा दीक्षांत में 447 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। (Raipur News Update) वहीं 364 पीएचडी होल्डर और 1 लाख 61 हजार 736 छात्रों को डिग्री मिलेगी।

Hindi News / Raipur / PRSU का 26वां दीक्षांत समारोह आज , मंच संचालन के साथ छात्रों ने सीखा डिग्री लेने का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो