कंबल ओढ़कर उपचार करते हैं ये बाबा बाबा ने गृहमंत्री का कंबल ओढ़ाकर उपचार किया और प्रसाद के रूप में शक्कर भी दिया। बाबा ने मंत्री के साथ गए एक पीएओ और अन्य कर्मचारियों को प्रसाद दिया। हालांकि इस उपचार से गृहमंत्री का शुगर लेवल कितना कंट्रोल हुआ, इस बारे में तो खुद वे ही बता पाएंगे। सिर चढ़कर बोल रहा बाबा का जादू : जिले के स्याही व पंडरी गांव में बीते ३ सप्ताह से कंबल वाले बाबा के पास छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार से हजारों की संख्या में लोग अपनी बीमारियों का इलाज कराने पहुंच रहे हैं। दावा है कि बाबा कंबल ओढ़ाकर असाध्य रोगों का उपचार करता है। बाबा के पास शुगर रोग का एकदम सटीक उपचार है। इसलिए सबसे अधिक शुगर के ही रोगी यहां उपचार कराने पहुंच रहे हैं। अंबिकापुर मुख्यालय पर मेडिकल कालेज के अलावा कई अस्पताल भी हैं।
href="https://www.patrika.com/raipur-news/declared-96-tehsils-dry-of-chhattisgarh-in-raman-cabinat-meetting-1804615/" target="_blank" rel="noopener">Read more: छत्तीसगढ़ की 96 तहसीलें सूखा घोषित, सीएम बोले – फसल कटाई के बाद देंगे मुआवजा
नि:शुल्क उपचार करते हैं तो बुराई क्या है मैंने बाबा के बारे में बहुत सुना था इसलिए अपनी शुगर का इलाज कराने चला गया। बाबा नि:शुल्क उपचार करते हैं। बाबा कोई शुल्क नहीं लेते तो इसमें बुराई क्या है।
रामसेवक पैंकरा, गृहमंत्री