scriptइन खूबियों की वजह से ये एयरपोर्ट देशभर में बना नंबर-1, तीसरी बार आया पहला स्थान | Raipur Swami Vivekananda Airport number-1 Airport | Patrika News
रायपुर

इन खूबियों की वजह से ये एयरपोर्ट देशभर में बना नंबर-1, तीसरी बार आया पहला स्थान

आपको बात दें कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ने लगातार तीसरी बार नंबर-1 बना है।

रायपुरAug 09, 2018 / 03:59 pm

चंदू निर्मलकर

Raipur Airport

इन खूबियों की वजह से ये एयरपोर्ट देशभर में बना नंबर-1, तीसरी बार आया पहला स्थान

रायपुर. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्पोरेट प्लानिंग एंड मैनेजमेंट सर्विसेज ने निजी एजेंसी की एक रिपोर्ट के आधार पर सभी एयरपोर्ट के प्राप्त अंकों को जारी किया है। इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ने एक बार फिर से नंबर-1 का खिताब जीता है। वर्ष-2018 में ग्राहक संतुष्टि के लिए जारी देशभर के 51 घरेलू एयरपोर्ट में से माना एयरपोर्ट को पहला स्थान हासिल किया। आपको बात दें कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ने लगातार तीसरी बार नंबर-1 बना है।
Read Also : छत्तीसगढ़ के इस शहर में 12 घंटे में डेंगू से चार मौत, अब तक 9 गंवा चुके हैं जान

ये है टॉप-5 घरेलू एयरपोर्ट
राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना को एक बार फिर वर्ष-2018 में ग्राहक संतुष्टि के लिए देशभर के 51 घरेलू एयरपोर्ट में पहला स्थान हासिल हुआ है। रायपुर एयरपोर्ट को 4.88 अंक हासिल हुआ है। दूसरे स्थान पर उदयपुर (4.83) तथा तीसरे पर देहरादून (4.80) है। चौथे स्थान पर त्रिची व पांचवें स्थान पर जोधपुर शामिल हैं। यह रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्पोरेट प्लानिंग एंड मैनेजमेंट सर्विसेज ने निजी एजेंसी की एक रिपोर्ट के आधार पर सभी एयरपोर्ट के प्राप्त अंकों को जारी किया है।

Read Also: भगवान भोलेनाथ का भक्त बोलेरो के पीछे घास पर लेटा तो लग गई आंख, अचानक बैक कर दी, फिर…

इस केटेगरी में आया नंबर-1
माना एयरपोर्ट के निदेशक आर. सहाय ने बताया कि लगातार तीसरी बार 51 घरेलू एयरपोर्ट को पछाड़ कर पहला स्थान स्वामी विवेकानदं एयरपोर्ट ने हासिल की है। इसमें ग्राहक संतुष्टि में एयरपोर्ट परिसर की स्वच्छता से लेकर खान-पान, सीआईएसएफ, एयर कंडीशिनिंग, वाई-फाई, कस्टमर सर्विस, लाउंज, सेक्युरिटी सिस्टम आदि केटेगरी शामिल हैं। इन सब में ग्राहकों की संतुष्टि का सर्वे कर आंकड़ा निकाला गया है।

Hindi News / Raipur / इन खूबियों की वजह से ये एयरपोर्ट देशभर में बना नंबर-1, तीसरी बार आया पहला स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो