पंडरी और कालीबाड़ी स्थित जिला चिकित्सालयों के अलावा सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज इलाज के लिए भटकते नजर आए। पत्रिका की टीम गुढ़ियारी स्थित हमर अस्पताल पहुंची। यहां ओपीडी में मरीजों को जांच करवाने के लिए काफी (Strike news) लंबा इंतजार करना पड़ा।
Strike In Raipur: इधर, नर्सों की हड़ताल के चलते जिला चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को रूटीन चेकअप के साथ समय पर दवाई देने में भी काफी परेशानी आई। यूनाइटेड फोरम डॉक्टर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. हीरा सिंह लोधी ने कहा कि 6 साल से हमारा मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। हमने साल की शुरुआत में हड़ताल की।
हाल ही में जूनियर डॉक्टरों की मांगों के समर्थन में भी हड़ताल की। सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की मांगें तो मान ली, लेकिन हमारी सालों पुरानी मांगों (Strike News) पर ध्यान नहीं दिया। जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, हमारी हड़ताल जारी रहेगी।